Paris Olympics 2024 Day 10 Updates table tennis manika batra badminton lakshya sen shooting in hindi | Paris Olympics Live: मनिका बत्रा और सृजा अकुला का कमाल, क्वार्टर फाइनल में पहुंची टेबल टेनिस टीम

admin

Paris Olympics 2024 Day 10 Updates table tennis manika batra badminton lakshya sen shooting in hindi | Paris Olympics Live: मनिका बत्रा और सृजा अकुला का कमाल, क्वार्टर फाइनल में पहुंची टेबल टेनिस टीम



Paris Olympics Live: पेरिस ओलंपिक 2024 में 10वें दिन भारत अलग-अलग खेलों में अपनी दावेदारी पेश कर रहा है. टेबल टेनिस और बैडमिंटन में देश को बड़ी सफलता की उम्मीद है. शूटिंग में भी कमाल हो सकता है. टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. मनिका बत्रा और उनके साथियों ने कमाल कर दिया. दूसरी ओर, शूटिंग के स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरुका ने ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
भारत ने रचा इतिहास
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम इतिहास रच दिया. भारत ने राउंड ऑफ 16 में रोमानिया को 3-2 से हराया. भारत ने पहले दो गेम जीते लेकिन अगले दो हार गए. इसके बाद मनिका बत्रा ने निर्णायक मैच जीता. भारतीय टीम ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार इस स्पर्धा के अंतिम 8 में पहुंच गई है.
भारत और रोमानिया में हुई जोरदार टक्कर
प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत और रोमानिया के बीच 5 मैच खेले गए. पहले मैच में श्रीजा अकुला और अर्चना गिरीश कामथ ने रोमानिया की एलिजाबेथ समारा और अदिना डायकोनू की जोड़ी को 11-9, 12-10, 11-7 से हराया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में मनिका बत्रा ने बर्नाडेट स्जोक्स को 11-5, 11-7, 11-7 से हराया. तीसरे मैच में श्रीजा अकुला को एलिजाबेथ समारा के खिलाफ 11-8, 4-11, 11-7, 6-11, 8-11 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.  चौथे मैच में अर्चना गिरीश कामथ को बर्नाडेट स्जोक्स ने हरा दिया. इस तरह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया. 
मनिका ने दिलाई रोमांचक जीत
अब भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी मैच में जीतना जरूरी थी. यहां पर मनिका बत्रा ने निराश नहीं किया. उन्होंने अदिता डायकोनू को 11-5, 11-9, 11-9 से हराकर टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया.
बैडमिंटन में लक्ष्य से मेडल की आस
भारत को बैडमिंटन के युवा स्टार लक्ष्य सेन से मेडल की उम्मीद है. वह मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार गए थे. सेन सेमीफाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन से सीधे गेम में हारे थे. लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मैच 54 मिनट तक चला था. वह 20-22, 14-21 के अंतर से हार गए थे. हालांकि, उन्हें अपने पहले ओलंपिक में पदक जीतने का एक और मौका मिला है. वह ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ खेलेंगे.
रेसलिंग में आज से शुरू होगा अभियान
पेरिस ओलंपिक का 10वां दिन भारत के लिए खास है. रेसलिंग के खिलाड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. आज भारत की ओर से निशा दहिया महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल में हिस्सा लेंगी. उनका मुकाबला यूक्रेन की सोवा रिज्को से होगा. वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल विजेता अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं. निशा दहिया (महिला 68 किग्रा), विनेश फोगाट (महिला 50 किग्रा), अमन सेहरावत (पुरुष 57 किग्रा), अंशु मलिक (महिला 57 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (महिला 76 किग्रा) से भी उम्मीदें हैं.
 



Source link