मेरठ. भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आखिरकार तेरह महीने पुरानी कसम तोड़ दी. उन्होंने रविवार को कैराना में बाकायदा नेताओं वाली बड़ी माला धारण कर ली. कैराना में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने भी कसम खा रखी थी कि आज राकेश टिकैत की माला न पहनने की कसम को समाप्त कर देंगे. हुआ भी यही.
किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद जब राकेश टिकैत पहली बार शामली के कैराना पहुंचे तो उन्होंने शुरुआत में तो माला पहनने से इंकार किया, लेकिन वो भाकियू नेताओं के आग्रह को नकार नहीं सके और माला पहन ली. न्यूज 18 से बातचीत में राकेश ने कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती माला पहना दी. कई महीने बाद माला पहनने के बाद राकेश ने कहा कि एक तरफ कई लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने माला पहना दी. उन्होंने कहा महापंचायत का संदेश यही है कि लोगों से मिलेंगे.
मिशन 2022 को लेकर पूछे गए सवाल पर राकेश ने कहा कि चुनाव तो पांच साल में आते जाते रहते हैं. यूपी विधानसभा चुनावों में उनके रोल को लेकर पूछे सवाल पर टिकैत ने कहा कि अपना वोट दे आएंगे. किसको देंगे नहीं बताएंगे. कैराना में बीते दिनों सीएम के आने पर उन्होंने कहा कि सीएम को आना चाहिए. उन्होंने कहा कि नफा नुकसान लाभ हानि सब जनता है. हम तो इनके पहरेदार हैं. राकेश ने कहा कि किसान मज़दूर ही मुख्य मुद्दा है. संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी के सदस्यों में न होने पर राकेश ने कहा कि हम नहीं रहते हम सिर्फ निगरानी बाहर से रखेंगे.
राकेश को कार्यकर्ताओं ने पगड़ी भी पहनाई. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 13 महीने दिल्ली में आंदोलन चला और आंदोलन कैसा चलना चाहिए ये पंजाब के लोगों से सीखना चाहिए. पंजाब के सिस्टम को अख्तियार करना चाहिए. उन्होंने कहा इस आंदोलन में हर गांव से अनाज गया और आटे का कोई धर्म नहीं था. राकेश ने कहा कि किसानों के आंदोलन की ट्रेनिंग थी. टिकैत ने कहा कि आंदोलन के उस गांव की याद हमेशा आएगी. क्योंकि वैचारिक क्रांति पूरे हिंदुस्तान में गई. और युवा बड़ी सोच लेकर वहां से गया.
टिकैत काफी देर तक एमएसपी के बारे में किसानों को महापंचायत में समझाते रहे. कहा कि msp की लड़ाई जारी रहेगी. राकेश ने कहा कि कैराना के मजदूरों को पानीपत जाना पड़ता है. बिजली की दरें हरियाणा के बराबर करने की बात उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार कमज़ोर नहीं है. राकेश ने कहा कि हरियाणा और यूपी सरकार में competition कराएंगे. उन्होंने कहा कि ठीक काम करोगे तो आपको वोट देंगे.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Kisan Andolan, Meerut news, Rakesh Tikait, Uttar pradesh news
Source link