हरिकांत शर्मा/ आगरा : अगर आप शतरंज खेलने के शौकीन हैं या फिर शतरंज के खिलाड़ी हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आगरा में धनपत राय सचदेवा की स्मृति में होने वाली राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता रविवार से शुरू हो रही है. ये प्रतियोगिता 4 से 11 अगस्त तक महाराजा अग्रसेन भवन में होने वाली है. इस प्रतियोगिता में भारत के साथ नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अमेरिका, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे, आस्ट्रेलिया के एक हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. प्रतियोगिता की इनामी राशि 26.57 लाख रुपये रखी गई है.
आगरा के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका
लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में होने वाली प्रतियोगिता के लिए बैठक भवन में ही शनिवार को बैठक हुई. बैठक में जिला चेस संघ के सदस्य अनिल श्रीवास्तव ने बताया राय साहब काउंसिल फार स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन ने सचदेवा मिलेनियम स्कूल के सहयोग से धनपत राय सचदेवा की स्मृति में राष्ट्रीय स्तरीय चेस प्रतियोगिता चार से 11 अगस्त तक आयोजित करने का जा रहा है.
दूसरे देशों से भी आएंगे खिलाड़ी
दो कैटिगरी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता चार से आठ अगस्त तक ओपन श्रेणी की प्रतियोगिता होगी. इसमें सभी खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे. नौ से 11 अगस्त तक 1800 फिडे रेटिंग अंक से कम वाले खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में भारत के साथ नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अमेरिका, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे, आस्ट्रेलिया के करीब एक हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इसमें एक लाख से अधिक मूल्य के छह पुरस्कार व 218 ट्राफी विजेताओं की दी जाएंगी. बैठक में अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर कविता, डा. मनीष कुमार, राहुल पालीवाल, कैप्टन (रि.) धवल सचदेवा, अनिल श्रीवास्तव, स्वपनिल, पुलकित, आरपी सिंह, आरके सचदेवा मौजूद रहे.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 13:25 IST