हाथरसः यूपी के हाथरस में बच्चे एक सरकारी स्कूल में बैठकर पढ़ रहे थे. टीचर बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी स्कूल परिसर के भीतर ही नाग-नागिन का जोड़ा टहलता दिखाई दिया. उसे देखकर बच्चे घबरा गए और चीखपुकार मच गई. टीचर समेत सभी बच्चे क्लासरूम से भागने लगे. इसके बाद शिक्षकों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए छुट्टी करने का फैसला किया. फिर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई और नाग नागिन के जोड़े का पकड़ने के लिये रेस्क्यू चलाया गया.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज एक स्कूल में उस समय खलबली मच गई. जब स्कूल में नाग नागिन का जोड़ा दिखाई दिया. स्कूल में नाग नागिन के जोड़े को देख स्कूल प्रबंधन ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी. उसके बाद वन विभाग की टीम को इसके बारे में सूचित किया गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर नाग नागिन के जोड़े को पकड़ लिया. अपने साथ ले जाकर नाग और नागिन को जंगल में छोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव से पहले सपा की बड़ी बैठक, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया टारगेट
आपको बता दें कि हाथरस जिले की सासनी कोतवाली इलाके के गांव बांधनू में श्री रतन सिंह रोशन सिंह जूनियर हाईस्कूल है. यहां रोजाना की तरह शनिवार को छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए आए थे. क्लास रूम में छात्रों की पढ़ाई चल रही थी. इसी दौरान कुछ स्कूली बच्चों ने स्कूल के एक कमरे में नाग नागिन का जोड़ा देखा, तो वहां शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं स्कूल में मौजूद अध्यापकों की निगाह भी नाग नागिन के जोड़े पर पड़ी. नाग नागिन के जोड़े को देख स्कूल में मौजूद छात्र छात्राएं और अध्यापकों में खलबली मच गई.
छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए अध्यापकों ने स्कूल में छुट्टी कर दी और स्कूल में मौजूद नाग और नागिन के होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. स्कूल में नाग नागिन के होने की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई. स्कूल में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. वन विभाग की टीम भी मौके पर आ गई. वन विभाग की टीम नाग नागिन के जोड़े को पकड़ने में लग गई. घंटो के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम ने दोनों को अलग-अलग पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने इन दोनों को अपने साथ ले गई और घने जंगल में छोड़ दिया.
Tags: Hathras news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 18:17 IST