3 Cricketers who played single ODI under Virat Kohli captaincy Shubman Gill Mohammed Siraj Shivam Dube | वो 3 क्रिकेटर्स जिन्होंने Virat Kohli की कप्तानी में खेला महज एक वनडे मैच

admin

Share



नई दिल्ली: हाल ही विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी गई. हिटमैन अपनी रेग्युलर वनडे कप्तानी की शुरुआत दक्षिण अफ्रीकी दौरे (South Africa Tour) से करेंगे जहां उन्हें 3 मैचों की बाइलेट्रल सीरीज खेलनी है.

विराट की कप्तानी में सिर्फ ODI खेलने वाले क्रिकेटर्स
बतौर कप्तान विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे मैच मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. दिलचस्प बात ये है कि जब 2017 में वो वनडे कप्तान बने थे तो उनका पहला मुकाबला अंग्रेजों के खिलाफ थी. इन दोनों मैचों के बीच कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने 50 ओवर्स के फॉर्मेट में डेब्यू किया. आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने कोहली की कप्तानी में सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल खेला है.

1 शुभमन गिल 
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हैमिल्टन (Hamilton) में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी, उस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी की जिम्मेदारी उठाई थी. गिल हालांकि अब 3 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन इस फॉर्मेट का आखिरी मुकाबला उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में खेला था. 2 दिसंबर 2020 को कैनबरा (Canberra) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इस वनडे में गिल ने 39 गेंदों में 33 रन बनाए थे. भारत ये मैच 13 रन से जीत गया था.
 

 
 
2 शिवम दुबे
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपने करियर का पहला वनडे मैच 15 दिसंबर 2019 को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेला था, तब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे. इस मैच में शिवम ने 7.5 ओवर फेंके और 8.68 की इकॉनमी रेट से 68 रन लुटाए, बल्लेबाजी की बात करें तो वो 6 गेंदों में 9 रन बना सके. भारत ये मैच 8 विकेट से हार गया जिसके बाद शिवम को दोबारा चांस नहीं मिला.

3 मोहम्मद सिराज 
मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली की कप्तानी में 15 जनवरी 2019 को वनडे डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एडिलेड (Adelaide) में उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 76 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. ये उनका अब तक का इकलौता वनडे इंटरनेशनल मुकाबला रहा. मौजूदा वक्त में सिराज टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं, अब देखना होगा कि वो 50 ओवर्स के फॉर्मेट में कब वापसी करते हैं. 

 



Source link