Third Sawan Somwar 2024: किस तारीख को है तीसरा सावन सोमवार? श्रावण शुक्ल पक्ष की होगी शुरूआत, जानें जलाभिषेक मुर्हूत, योग

admin

Third Sawan Somwar 2024: किस तारीख को है तीसरा सावन सोमवार? श्रावण शुक्ल पक्ष की होगी शुरूआत, जानें जलाभिषेक मुर्हूत, योग

सावन सोमवार व्रत शिव भक्तों के मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला है. सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. इस दिन शिव जी को जल अर्पित करना शुभ फलदायी होता है. सावन सोमवार के दिन जलाभिषेक, रुद्राभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठान करने से परिवार में सुख और समृद्धि आती है. सावन के तीसरे सोमवार व्रत के दिन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि ​होगी. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि तीसरा सावन सोमवार व्रत किस दिन होगा? तीसरे सावन सोमवार व्रत का मुहूर्त, शुभ योग क्या है?

तीसरा सावन सोमवार 2024 तारीखइस साल श्रावण मास का तीसरा सावन सोमवार 5 अगस्त को है. उस दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. जो शाम 06:03 पी एम तक है, उसके बाद से द्वितीया तिथि शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: अगस्त में 4 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, 5 राशिवालों को होगा लाभ, नई जॉब, गाड़ी, प्रॉपर्टी, धन योग!

तीसरा सावन सोमवार 2024 मुहूर्ततीसरा सावन सोमवार पर व्यतीपात योग सुबह 10:38 ए एम तक है, उसके बाद से वरीयान प्रारंभ हो जाएगा. जो एक शुभ योग माना जाता है. उस दिन अश्लेषा नक्षत्र सुबह से लेकर दोपहर 03:21 पी एम तक है, फिर मघा नक्षत्र होगा. ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 04:20 ए एम से 05:03 ए एम तक है, वहीं अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:00 पी एम से 12:54 पी एम तक है.

तीसरा सावन सोमवार को अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त 05:45 ए एम से 07:25 ए एम तक है. उस दिन शुभ-उत्तम मुहूर्त 09:06 ए एम से 10:46 ए एम तक है. चर-सामान्य मुहूर्त 02:07 पी एम से 03:48 पी एम तक, लाभ-उन्नति मुहूर्त 03:48 पी एम से 05:28 पी एम तक और अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त 05:28 पी एम से 07:09 पी एम तक है.

तीसरा सावन सोमवार 2024 जलाभिषेक समयजो लोग तीसरे सावन सोमवार पर शिव जी का जलाभिषेक करना चाहते हैं, वे लोग ब्रह्म मुहूर्त से ये कार्य कर सकते हैं. वैसे शिव पूजा के लिए कोई विशेष मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है. आप किसी भी समय जलाभिषेक कर सकते हैं. शिव समय और काल से परे हैं. रुद्राभिषेक के लिए सावन सोमवार अच्छा दिन है.

ये भी पढ़ें: कब है हरियाली अमावस्या, 3 या 4 अगस्त? किस समय लगाएं पौधे, पितरों को दीप जलाने का टाइम क्या

तीसरा सावन सोमवार 2024 कालसर्प दोष पूजा का समयतीसरे सावन सोमवार के दिन राहुकाल सुबह में 07:25 ए एम से 09:06 ए एम तक है. राहुकाल में कालसर्प दोष की पूजा करते हैं.

सावन सोमवार का महत्वसावन सोमवार का व्रत करने से व्यक्ति को मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त हो सकता है. यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या आ रही है तो आप सावन सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. कार्यों में सफलता, रोग, दोष, कष्ट आ​​दि से मुक्ति, धन, सुख, समृद्धि आदि की प्राप्ति के लिए सावन सोमवार का व्रत रखना चाहिए.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Sawan Month, Sawan somvarFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 18:22 IST

Source link