ind vs sl 1st odi why indian team wearing black armbands fans will disappoint with reason anshuman gaekwad | IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? वजह जान मायूस हो जाएंगे फैंस

admin

ind vs sl 1st odi why indian team wearing black armbands fans will disappoint with reason anshuman gaekwad | IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? वजह जान मायूस हो जाएंगे फैंस



Why Team India Wearing Black Arm Bands : भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली भी इस मैच से वापसी कर रहे हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे. बतौर क्रिकेट फैन मन में सवाल जरूर उठेगा कि आखिर ऐसा क्यों? आइए इसके पीछे की वजह भी जान लेते हैं. इस मुकाबले का टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले बैटिंग चुनी. भारतीय टीम ने इससे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की थी. यह सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने खेली.
ब्लैक आर्मबैंड पहनने की ये है वजह
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर शोक जताने के लिए काली पट्टी बांधकर यह मुकाबला खेल रही है. बीते दिनों दिग्गज भारतीय क्रिकेटर अंशुमन की मौत से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया था. अंशुमान लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ रहे थे. 1975 से 1987 तक भारत के लिए उन्होंने 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 1997 से टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में भी काम किया और 1998 के ट्राई नेशन टूर्नामेंट सहित कई बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024



Source link