इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना कस्बे से एक 6 साल के मासूम का अपहरण हो गया. इसके बाद हड़कंप है. पुलिस अधिकारी इस पर खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं. परिजनों ने भी चुप्पी साध ली है. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह मासूम के लापता होने की पुष्टि करते हुए बताते हैं कि लापता मासूम को छुड़ाने के लिए एसओजी के अलावा कई अन्य थानों की पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया है. उम्मीद है कि बहुत ही जल्द मासूम को पुलिस टीम मुक्त करा लेगी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है.
आदर्श नगर के अवनीश कुमार द्विवेदी उर्फ अश्वनी की घर के पास ही किताबों की दुकान है. 10 दिसम्बर को पांच बजे के बाद उनका छोटा बेटा शौर्य खेलने के लिए घर से बाहर निकला फिर वापस नहीं लौटा. अवनीश ने बताया कि शाम करीब छह बजे उनकी पत्नी रति का फोन आया और उसने बेटे के लापता होने की जानकारी दी. काफी खोजबीन के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सीओ भरथना साधुराम समेत बकेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही उसकी खोजबीन शुरू की. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के अलावा वाहन चेकिंग भी की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.
जांच के लिए पहुंचा डॉग स्क्वॉयड का डॉग मोहल्ले में बने एक मंदिर, नगला खादर मार्ग और बंदर वाले बाग के आसपास घूमता रहा. अवनीश मूलत: बकेवर थाना क्षेत्र के ही बराउख गांव के रहने वाले हैं. सभी संभावित स्थानों पर बच्चे की तलाश की जा रही है, बच्चे का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस के प्रयास जारी हैं. परिजनों के पास अभी किसी तरह का कोई फोन नहीं आया है. मासूम की तलाश के लिए इटावा पुलिस में सोशल मीडिया का भी सहारा लिया हुआ है. सोशल मीडिया में एक पोस्टर भी इस बाबत पुलिस की ओर से जारी किया गया है, जिसमें एसएसपी इटावा समेत कई पुलिस अधिकारियों के नंबरों को भी इंद्राज किया गया है.
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह बड़ी तादाद में पुलिस बल के साथ में संभावित स्थानों पर छापेमारी करने में जुटे हुए हैं ताकि लापता मासूम का सुराग लग सके, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई भी सुराग नहीं लग सका है.
एक समय डाकू के प्रभाव में रहे इटावा में मासूमों के अपहरण करके फिरौती वसूलने की घटनाएं बड़े स्तर पर लोगों को परेशान किये रहीं, लेकिन करीब डेढ़ दशक से डाकुओं के खात्मे के बाद अब इस तरह की घटनाओं पर विराम लग गया है.
आपके शहर से (इटावा)
उत्तर प्रदेश
Etawah: 6 वर्षीय मासूम के अपहरण से हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें, नहीं मिला सुराग
20 फीट लंबे अजगर ने पूरा निगल लिया विषखोपड़ा, शिकार देखकर लोग हैरान- Photo Viral
सजी थी सुहागरात की सेज, पति ने खिलाई गोली, नवविवाहिता की खुली नींद तो कमरे में थे…
इटावा : चाची और भतीजे में हो गया था प्यार, फिर पेड़ से लटकी मिली दोनों की लाश
Etawah: ओमिक्रॉन वेरिएंट से मुकाबले की पुख्ता तैयारियां, महिला अस्पताल में 100 बेड सुरक्षित
UP Assembly Election: यूपी चुनाव में अजीबोगरीब टोटके, जानिए प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार!
शर्मनाकः सुहागरात को शैतान बन गया दूल्हा, दो दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
आखिर ऐसा क्या हुआ कि इटावा में जला दिए गए 5 लाख रुपये के कंडोम…
टॉफी का लालच देकर अपने घर लाया और फिर 7 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार
शिवपाल ने Tweet की मुलायम संग फोटो, बोले- मैंने वहां भी तुझे मांगा था, जहां लोग सिर्फ खुशियां मांगते है
मुलायम के जन्मदिन पर शिवपाल के सख्त तेवर, कहा- एक हफ्ते में फैसला न हुआ तो…
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Etawah child kidnapping, Etawah news, Police raid, Uttar pradesh news
Source link