लखनऊ से अयोध्या के लिए जल्द शुरू होगी हैलीकाप्टर सेवा, तैयारियां तेज, जानिए किराया

admin

अयोध्या: अयोध्या आने वाले राम भक्तों को प्रदेश की योगी सरकार एक और सौगात देने की तैयारी में है. अब लखनऊ से अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने की हरी झंडी मिल चुकी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सावन माह के बाद अयोध्या से लखनऊ और लखनऊ से अयोध्या हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू हो जाएगी .हेलीकॉप्टर से अयोध्या दर्शन का कार्यक्रम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर सरयू होटल के निकट स्थित हेलीपैड पर तैयारी भी तेज कर दी गई है .

केंद्र अथवा प्रदेश सरकार अयोध्या को धार्मिकता की दृष्टि से तो विश्व के मानचित्र पर स्थापित कर ही रहे है, वहीं अब पर्यटन की दृष्टि से भी अयोध्या को पर्यटन नगरी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सबसे अधिक फोकस श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने में किया जा रहा है. शायद यही वजह है कि  सबसे पहले अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया था. एयरपोर्ट के सफल संचालन के सात माह बीतने के बाद अब जल्द ही श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के माध्यम से अयोध्या के मठ मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. साथ ही अयोध्या से लखनऊ और लखनऊ से अयोध्या हेलीकॉप्टर के माध्यम से आ सकेंगे.

पर्यटन विभाग के अनुसार अभी सिर्फ एक ही हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू की जाएगी, जो लखनऊ के रमाबाई हेलीपैड से उड़ान भरेगा और अयोध्या के सरयू अतिथि गृह हेलीपैड के पास लैंड करेगा. लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से लखनऊ प्रति व्यक्ति किराया लगभग ₹3000 रहेगा . पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आर पी यादव ने बताया कि लखनऊ से हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को दी गई  है. सभी कार्य पूरे हो गए हैं. राज्य सरकार के पर्यटन विभाग से मंजूरी भी मिल चुकी है. एनओसी बाकी है, एनओसी मिलने के बाद जल्द ही अयोध्या दर्शन के लिए भी हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होने वाली है. श्रद्धालुओं को इससे काफी फायदा मिलेगा. श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के माध्यम से अयोध्या के मठ मंदिर का दर्शन कर सकेंग .

हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होने को लेकर अयोध्यावासी समेत अयोध्या के संत भी काफी उत्साहित हैं. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि प्रदेश सरकार की यह सुविधा राम भक्तों को बहुत अच्छी लगेगी. जल्द ही लखनऊ से अयोध्या और अयोध्या से लखनऊ हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होगी. इतना ही नहीं पुजारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की मनसा यह भी है कि अयोध्या से बनारस प्रयागराज को भी हेलीकाप्टर के माध्यम से जोड़ा जाए .
Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 11:34 IST

Source link