22 साल बाद पति हुआ मालामाल तो घर से भागी पत्नी लौट आई प्यार जताने, फिर हुआ कुछ ऐसा, घूम जाएगा सिर – wife left poor husband for lover after 22 years hubby Turns Millionaire Overnight fortunately in jhansi know what happened next

admin

22 साल बाद पति हुआ मालामाल तो घर से भागी पत्नी लौट आई प्यार जताने, फिर हुआ कुछ ऐसा, घूम जाएगा सिर - wife left poor husband for lover after 22 years hubby Turns Millionaire Overnight fortunately in jhansi know what happened next

अश्विनी मिश्रा. झांसी. झांसी में मां और दो बेटों की करतूत की एक ऐसी कहानी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. लालच-फरेब और झूठ ने मामले को पुलिस थाने तक पहुंचा दिया. एक पिता ने अपनी पत्नी और दो बेटों के खिलाफ लूट की तहरीर दी है. झांसी के बड़ा गांव ब्लॉक के सारमऊ गांव के रहने वाले अनिल मिश्रा की कहानी इन दोनों बुंदेलखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है. भगवाधारी अनिल मिश्रा साधु बनने से पहले गृहस्थ जीवन में खुश थे. मिश्रा की पत्नी और दो बेटे साल 2002 इसलिए छोड़कर चले गए क्योंकि वह बहुत गरीब थे. टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. फिर तो मिश्रा का मन गृहस्थ जीवन से ऊब गया. वह साधु बन गए और अपना जीवनयापन गांव मे ही बने मंदिर में करने लगे.

कहानी में नया मोड़ तब आया जब एक साल पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्थापना की घोषणा की. ऐसे में रक्षा थाना क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण शुरू हुआ. अनिल मिश्रा की एक एकड़ जमीन का अधिग्रहण बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया और 28 लाख का भुगतान किया.

रात में रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी 15 लड़कियां, अचानक RPF की पड़ी नजर, पूछताछ करते ही मची खलबली

28 लाख रुपये मिलने की जानकारी पत्नी और दोनों बेटों को लगी. तीनों दो दशक के लंबे अंतराल के बाद तुरंत सारमऊ गांव आ गए. पत्नी समेत दोनों बेटों ने अनिल मिश्रा से माफी मांगी. लंबे समय बाद परिवार को सामने देखकर मिश्रा की भी आंखें भर आईं. उन्होंने अपनी पत्नी और दोनों बेटों को माफ कर दिया. कुछ दिन बाद दोनों बेटों ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पिता से मारपीट की और डेढ़ लाख रुपये छीनकर मौके से फरार हो गए. मिश्रा को जल्द समझ आ गया कि उनके दोनों बेटे और पत्नी दो दशक के लंबे अंतराल के बाद 28 लाख रुपये की लालच वापस आए थे.

कांवड़ लेने गया था युवक, घर से आया पिता का फोन, बोले- ‘बेटा! बहू घर पर नहीं है’, और फिर…

अब अनिल मिश्रा को अपनी जान का डर सता रहा है. 24 घंटे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रह रहे हैं. अब अपने घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं. घर के दूसरे सदस्यों का कहना है कि 24 घंटे निगरानी करनी पड़ रही है. 28 लख रुपये में से मिश्रा ने 14 लख रुपये की एक गाड़ी भी खरीद ली है. गाड़ी तो खरीद ली लेकिन अब उस चलाने में अनिल मिश्रा को डर लग रहा है. दोनों बेटों की इस करतू से आहत अनिल मिश्रा ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है. इस बावत एसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच के आदेश  थाना प्रभारी को दे दिए गए हैं.
Tags: Ajab Gajab news, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 19:49 IST

Source link