paris olympics 2024 bad news from badminton satwik chirag hs prannoy pv sindhu bows out from tournament | Paris Olympics 2024 : बैडमिंटन में भारत को मिला बैक टू बैक हर्ट ब्रेक, सात्विक-चिराग और प्रणय के बाद सिंधु भी बाहर

admin

paris olympics 2024 bad news from badminton satwik chirag hs prannoy pv sindhu bows out from tournament | Paris Olympics 2024 : बैडमिंटन में भारत को मिला बैक टू बैक हर्ट ब्रेक, सात्विक-चिराग और प्रणय के बाद सिंधु भी बाहर



PV Sindhu : पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारतीय बैडमिंटन के लिए अच्छा नहीं रहा. भारतीय शटलर्स से बैक टू बैक हर्टब्रेक देखने को मिला. सात्विक-चिराग की जोड़ी डबल्स में और एचएस प्रणय सिंगल्स में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इतना ही नहीं, महिला सिंगल्स में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी चीन की खिलाड़ी से हारकर बाहर हो गईं. पीवी सिंधु से देश को मेडल की उम्मीदें थीं, लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उन्हें चीन की ही बिंग जियो से सीधे सेट्स में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत की स्टार पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की जोड़ी ने मात देकर बाहर किया.
सिंधु को मिली हार
अपने तीसरे ओलंपिक मेडल के लिए पेरिस में खेलने आईं भारतीय शटलर पीवी सिंधु का सफर खत्म हो गया है. चीन की ही बिंग जियो ने उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीधे सेट्स में हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पहले सेट में सिंधु से जबरदस्त शॉट्स देखने को मिले. उन्होंने चीन की खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, अंत में चीन की खिलाड़ी ने 21-19 से सेट जीत लिया. दूसरे सेट में सिंधु से वो कॉन्फिडेंस देखने को नहीं मिला. हालांकि, उन्होंने इसे जीतने की भरपूर कोशिश की लेकिन जियो ने इस सेट को 21-14 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.



Source link