अगर काट ले सांप… तो कैसे लगाए पता, इसमें कितना जहर, सपेरे ने बताया बिल्कुल आसान तरीका

admin

अगर काट ले सांप... तो कैसे लगाए पता, इसमें कितना जहर, सपेरे ने बताया बिल्कुल आसान तरीका

जौनपुर. बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में सांप निकलना आम बात है. इन दिनों सांप काटने की भी खबर खूब सुनने को मिलती है. इसलिए आज जानेंगे कि कैसे पता चलेगा, जिस सांप ने काटा है वह जहरीला है य बिना जहर वाला है. जी हां यूपी के ही रहने वाले मुरलीवाले हौसला नाम के एक शख्स ने इसके बारे में विस्तार से बताया है. बता दें, मुरलीवाले सांपों का रेस्क्यू करते हैं. इतना ही नहीं उनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वह काफी फेमस है. उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से बताया है कि जहरीले सांप की पहचान क्या है और बिना जहर वाले सांप की पहचान क्या है.

मुरलीवाले हौसला ने अपने युट्युब पर एक वीडियो शेयर की जिसपर उन्होंने बताया कि अगर एक सांप किसी को काट ले, तो उस सांप में जहर है या नहीं इसकी क्या पहचान है. इस पर उन्होंने बताया कि जब किसी को कोई जहरीला सांप काटता है तो कटे हुए स्थान पर दो दांत के निशान दिखाई पड़ते हैं जो गहरे और व्यापक होते हैं, किंतु कुछ ऐसे भी जहरीले सांप हैं जिनके निशान ज्यादा दिखाई नहीं देते. मगर जो सांप जहरीला होता है तो काटे हुए स्थान पर 20 से 30 मिनट के अंदर, हद से ज्यादा तेज दर्द, सूजन और त्वचा नीली पड़ने लगती है और धीरे-धीरे उल्टियां शुरु हो जाती है, आंखों से धुंधला दिखने लगता है और फिर थोड़ा चक्कर आता है शरीर के सभी अंग सुन्न पड़ने लगते हैं.

जिस कार में घूमते हैं प्रेमानंद महाराज, ब्रांड देख उड़ जाएंगे होश, कीमत का नहीं लगा पाएंगे अंदाजा

उन्होंने आगे बताया कि बिना जहर वाला सांप अगर किसी को काटता है तो उसके लक्षण बिल्कुल अलग होते हैं. उसमें कटे हुए स्थान पर हल्के दर्द के साथ जलन होती है. जैसे शरीर में कई बार गर्मी और ठंडी महसूस होने लगती है. सांप के काटने के 45 से 50 मिनट बाद बॉडी नॉर्मल हो जाती है. वहीं कई बार सांपों के काटने के लक्षण देर से दिखाई देते हैं. ऐसे में कई बार व्यक्ति घबरा जाता है. उन्होंने आगे कहा कि सांप जहरीला हो या न हो अगर किसी को काटता है तो सबसे पहले जिला अस्पताल जाए.

शादी के बाद 11 साल तक किया इंतजार, फिर पत्‍नी के प्राइवेट पार्ट में लगा दी आग, आईजी के पास पहुंची पीड़िता

बताते चलें मुरलीवाले हौसला यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. वह एक सपेरा के साथ-साथ यूट्यूबर भी है. उनके चैनल पर लाखों में फॉलोअर्स हैं. वह सांपों को पकड़कर उसका वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते हैं. उनका उद्देश्य है कि वह सांपों से इंसान और इंसान से सांपो को बचाए. जब वह सांपों का रेस्क्यू करते हैं तो बड़े ही आसानी से वह उसे पकड़ लेते हैं. देखने में ऐसा लगता है कि वह सांप उनके दोस्त हैं. सांपों को पकड़ने की वजह से वह पूरे देश में जानें जाते हैं
Tags: Jaunpur news, Snake Rescue, UP newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 22:32 IST

Source link