UP News : सदन में गरजे सीएम योगी, बोले- मैं यहां नौकरी करने और प्रतिष्ठा पाने नहीं आया हूं, हम तो..’

admin

'लव जिहाद' वालों की खैर नहीं, अब सीधे होगी उम्रकैद, योगी सरकार का बिल पास

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, अगर मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती. प्रतिष्ठा तो मुझे अपने मठ में भी मिल जाती. हम तो व्यवस्था को बदलने आए हैं. जो गड़बड़ी करेगा अंजाम भुगतेगा.’ सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ की कल की गोमतीनगर की घटना का भी हमने संज्ञान लिया. उसकी सूची हमारे पास आई है. पहला अपराधी पवन यादव ,दूसरा अपराधी मोहम्मद अरबाज. ये हैं आपके सद्भावना वाले लोग हैं, हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे? इनके लिए ‘बुलेट ट्रेन’ चलेगी, अब आप चिंता मत करो.’

अयोध्या गैंगरेप पर सीएम योगी ने कहा, ‘अयोध्या में एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. समाजवादी पार्टी का नेता मोईन खान इस कृत्य में शामिल पाया गया. अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ रहता है. उठता है, खाता-पीता है. उनकी टीम का मेम्बर है, अब क्या इस पर कोई न बोले. समाजवादी पार्टी ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस घटना को क्या हल्केपन से छोड़ देने की बात है?’

सीएम ने कहा, ‘महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा है इसीलिए हमने हर एक बेटी बहन को आश्वस्त किया है. हमने अयोध्या की घटना को गंभीरता से लिया है. हमने पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड किया है. डिप्टी एसपी सस्पेंड. इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया. एडिशनल एसपी सबको सस्पेंड किया.

उन्होंने आगे कहा, ‘जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश की तो खुद भुक्तभोगी होगा, मैं आप से भी कहूंगा कि आप अपने लोगो को समझाएं कि कानून के अनुसार चलें.’
Tags: Lucknow news, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 16:28 IST

Source link