Hardoi News: कोर्ट मैरिज के बहाने घर में घुसकर अधिवक्ता को मारी गोली, क्लाइंट बनकर आए थे दो आरोपी

admin

Hardoi News: कोर्ट मैरिज के बहाने घर में घुसकर अधिवक्ता को मारी गोली, क्लाइंट बनकर आए थे दो आरोपी

हाइलाइट्सहरदोई जिले में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई आरोपी कोर्ट मैरिज के लिए क्लाइंट बनकर कनिष्क मेहरोत्रा के घर में घुसे थे हरदोई. यूपी के हरदोई जिले में शहर के सिनेमा चौराहे के पास घर में घुसकर दो लोगों ने वरिष्ठ अधिवक्ता को गोली मार दी. इसके बाद सड़क पर खड़े बाइक सवार साथी के साथ हमलावर भाग निकले. गंभीर हालत में अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज लाया गया, यहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने लखनऊ रोड पर घायल अधिवक्ता के घर के पास जाम लगा दिया. पुलिस मकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है.फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा (64) सिनेमा चौराहे के पास लखनऊ रोड पर पिछले लगभग चार दशक से किराये के मकान में रह रहे थे. इनके मुंशी गिरीश वर्मा के मुताबिक शाम को लगभग 7ः30 बजे दो लोग मकान में ही बने कार्यालय पर आए और कनिष्क मेहरोत्रा से कोर्ट मैरिज के मामले में मुलाकात करने की बात कही. इस पर गिरीश मकान के अंदर गए और कनिष्क को बुलाकर ले आए. कार्यालय में कुर्सी पर बैठने के दौरान दोनों युवकों में से एक ने फाइल अधिवक्ता की तरफ बढ़ाई. इसी दौरान दूसरे बदमाश ने अधिवक्ता की कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे कनिष्क वहीं पर गिर पड़े. इसके बाद दोनों हमलावर मुख्य मार्ग पर बाइक से अपने साथी के साथ भाग निकले.गिरफ्तारी के लिए लगी टीमेंपुलिस ने कनिष्क को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई. कनिष्क के परिवार में एक पुत्री और एक पुत्र हैं. दोनों ही अलग-अलग शहरों में रहते हैं. इस बीच घटना की सूचना पाकर अधिवक्ताओं ने लखनऊ रोड पर जाम लगा दिया. एसपी नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. एसपी के मुताबिक कोर्ट मैरिज संबंधी बातचीत के लिए आए युवकों ने गोली मारी है. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 06:54 IST

Source link