gold medal confirmed fans comment after seeing neeraj chopra social media post reached paris olympics 2024 | नमस्कार Paris… नीरज चोपड़ा का एक पोस्ट और भारतीयों की जाग गई उम्मीद, फैंस बोले – गोल्ड मेडल पक्का

admin

gold medal confirmed fans comment after seeing neeraj chopra social media post reached paris olympics 2024 | नमस्कार Paris... नीरज चोपड़ा का एक पोस्ट और भारतीयों की जाग गई उम्मीद, फैंस बोले - गोल्ड मेडल पक्का



Neeraj Chopra in Paris : भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस पहुंच गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने लगे. कुछ फैंस ने तो कमेंट कर दिया कि गोल्ड मेडल पक्का. भारतीय के पेरिस ओलंपिक में अब तक के सफर की बात करें तो दो ब्रॉन्ज मेडल उसके खाते में आ चुके हैं. पहला मेडल मनु भाकर ने शूटिंग में दिलाया था. वहीं, दूसरा मेडल भी शूटिंग में ही आया. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने यह मेडल कन्फर्म किया.
पेरिस पहुंचे नीरज चोपड़ा
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस के ओलंपिक विलेज पहुंच गए हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘नमस्कार पेरिस! ओलंपिक गेम्स विलेज पहुंचने के बाद काफी उत्सुक हूं.’ बताते चलें कि नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की भारतीय फैंस की सबसे बड़ी उम्मीद हैं. यही कारण रहा कि जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपने पेरिस पहुंचने का पोस्ट शेयर किया तो कमेंट्स में फैंस ‘मेडल-मेडल’ करने लगे. कुछ फैंस ने तो यहां तक दावा कर दिया कि गोल्ड मेडल कन्फर्म है.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) July 30, 2024
फैंस अभी से दे रही बधाई
नीरज चोपड़ा के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उन्हें अभी से मेडल जीतने की अग्रिम बधाई देने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बहुत बधाई गोल्ड मेडल की अग्रिम शुभकामनाएं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गोल्ड मेडल कन्फर्म.’
— Vanesh Mali (@vaneshmali) July 30, 2024
— Hanuman Kukna (@Hanuman_kukna) July 30, 2024
— Nishant (@iNishant4) July 30, 2024
— Mini Nagrare (@MiniforIYC) July 30, 2024
— Vikash Tripathi (@VikashTiwari980) July 30, 2024
— C.P. Chand (@CPChand10) July 30, 2024
— Abhishek  (@ImAbhishek7_) July 30, 2024
टोक्यो में गोल्ड जीत रचा था इतिहास
नीरज चोपड़ा ने पिछले ओलंपिक एडिशन यानी टोक्यो में गोल्डन थ्रो कर इतिहास रच दिया था. टोक्यो में 26 साल इस स्टार एथलीट ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था और ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. इस बार नीरज की निगाहें अपने इस टाइटल को डिफेंड करने पर होंगी. उनसे करोड़ों भारतीय फैंस को भी ढेरों उम्मीदें हैं. गोल्ड के अलावा नीरजा चोपड़ा की नजरें 90 मीटर मार्क को छूने पर भी होंगी, जो अब तक वह हासिल नहीं कर पाए हैं. नीरज का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर रहा है, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में किया था.



Source link