परीक्षा में धांधली करने वालों पर लगेगा 1 करोड़ जुर्माना, आजीवन कारावास की सजा भी होगी

admin

परीक्षा में धांधली करने वालों पर लगेगा 1 करोड़ जुर्माना, आजीवन कारावास की सजा भी होगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं धांधली करने वालों की अब खैर नहीं है. पेपर लीक कराने और सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर अब एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा भी होगी. प्रदेश की विधानसभा के दोनों सदनों में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक पास हो गया है.

विधेयक के दायरे में परीक्षा संबधी कार्य में शामिल कर्मचारियों को भी लाया गया है. अगर उनकी लापरवाही या संलिप्तता से पेपर लीक की घटना होती है, तो ऐसे कर्मियों को सात साल तक की सजा और जुर्माने से दंडित किया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा संबंधी कार्य करने वाली कंपनियों को भी जवाबदेह बनाया गया है.

परीक्षा में नकल करने पर भी सजा

उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम के दायरे में परीक्षा में नकल करने वाले परीक्षार्थियों को भी रखा गया है. अनुचित साधनों में कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स के इस्तेमाल के इस्तेमाल अथवा उससे छेड़खानी को भी दायरे में लाया गया है. हालांकि इसमें सुनवाई का अवसर दिया जाएगा. फर्जी प्रवेश पत्र अथवा ऑफर लेटर जारी करने पर भी सजा होगी.

निजी विश्वविद्यालय विधेयक भी पास

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में यूपी निजी विश्व विद्यालय (चतुर्थ संशोधन ) विधेयक 2024 भी पास हो गया. इसके साथ विधानसभा में और भी कई विधेयक पास हुए हैं.

Tags: Education news, Paper Leak, Yogi Adityanath GovernmentFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 17:33 IST

Source link