अलीगढ़: अगर आप अलीगढ़ में रहते हैं और फ्लाइट से लखनऊ, आजमगढ़, चित्रकूट या श्रावस्ती जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. धनीपुर एयरपोर्ट से अब अलीगढ़ के यात्री लखनऊ के साथ-साथ आजमगढ़, श्रावस्ती और चित्रकूट भी जा सकेंगे. अलीगढ़ से ये सेवाएं अब शुरू हो गई हैं. अलीगढ़ से लखनऊ की सप्ताह में तीन दिन वाली उड़ान सेवा अब छह दिन कर दी गई है. आजमगढ़ की उड़ान सेवा सप्ताह में पांच दिन और चित्रकूट और श्रावस्ती की सेवा सप्ताह में तीन-तीन दिन उपलब्ध रहेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मार्च को अलीगढ़ समेत यूपी के पांच शहरों से हवाई यात्रा का शुभारंभ किया था, और 11 मार्च से अलीगढ़ से पहली उड़ान सेवा शुरू हुई थी. अलीगढ़ से अब तक सिर्फ लखनऊ के लिए ही उड़ान सेवा संचालित हो रही थी, जो सप्ताह में तीन दिन थी. यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए इसे अब सप्ताह में छह दिन कर दिया गया है. आजमगढ़ के लिए भी उड़ान सेवा सप्ताह में पांच दिन शुरू की गई है, जिसमें लखनऊ में कुछ देर का ठहराव होगा. इसके बाद वही विमान आजमगढ़ के लिए रवाना होगा.
लगातार बढ़ रही है यात्रियों की संख्याजानकारी देते हुए फ्लाईबिग एविएशन कंपनी के एमडी विशाल गर्ग ने बताया कि अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा के अच्छे परिणाम मिलने पर इसे सप्ताह में छह दिन किया गया है. साथ ही, सप्ताह में पांच दिन आजमगढ़ और सप्ताह में तीन-तीन दिन चित्रकूट और श्रावस्ती की सेवा भी शुरू की गई है. ये सभी नई सेवाएं अब शुरू हो गई हैं.
सिर्फ एक जगह होगी जांचविशाल गर्ग ने कहा कि श्रावस्ती और चित्रकूट की बुकिंग अलीगढ़ से ही तीन-तीन दिन की जाएगी. यात्री अलीगढ़ से विमान द्वारा लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से श्रावस्ती और चित्रकूट के विमान में बैठेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए अलीगढ़ में ही उनके सामान की जांच पूरी हो जाएगी, जिससे लखनऊ में विमान बदलते समय उन्हें जांच नहीं करानी पड़ेगी.
Tags: Domestic flight, Local18FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 21:02 IST