Ramit Jindal : पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को पहला मेडल मिला है. मनु भाकर ने भारत को शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जिताया है. हरियाणा की 22 साल की यह निशानेबाज महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं. भारत को अगले 24 घंटे में एक और मेडल मिलने की पूरी उम्मीद है. 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में रमिता जिंदल ने एंट्री ले ली है. भारत का दूसरा मेडल पक्का करने के लिए रमिता 29 जुलाई को निशाना लगाएंगी.
मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज
भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक शूटिंग में भारत का 12 साल का मेडल का सूखा समाप्त करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल भी है. मनु भाकर ने 27 जुलाई को इस इवेंट में फाइनल में क्वालीफाई किया था. रविवार को उन्होंने फाइनल मैच में 221.7 अंक हासिल किए. इस इवेंट का गोल्ड और सिल्वर मेडल कोरिया के नाम रहा. कोरियाई खिलाड़ी ओह ये जिन ने 243.2 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता. कोरिया की दूसरी खिलाड़ी किम येजी 241.3 अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत को शूटिंग में ही 24 घंटे के भीतर एक और मेडल मिलने की उम्मीद है.
गोल्ड पर रमिता की नजरें
भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल रविवार को पेरिस ओलंपिक में क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में पहुंच गईं. रमिता का स्कोर कुल 631.5 रहा, जबकि उनकी साथी एलावेनिल अपना क्वालिफिकेशन राउंड 630.7 के साथ समाप्त करने के बाद फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं और 10वां स्थान हासिल किया. वह सोमवार (29 जुलाई) को होने वाले फाइनल में गोल्ड जीतने के लिए निशाना लगाएंगी.