Paris Olympic 2024 India Day 2 Results: पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. वहीं, इसी खेल में भारत को दो मेडल और मिल सकते हैं. 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में रमिता जिंदल ने जगह बना ली है. वहीं, अर्जुन बबूता ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. इस तरह शूटिंग में 29 जुलाई (सोमवार) को भारत ओलंपिक में 2 मेडल और जीत सकता है. दूसरी ओर, बॉक्सिंग में स्टार खिलाड़ी निकहत जरीन ने जीत के शुरुआत की है. वहीं, टेबल टेनिस में दिग्गज प्लेयर अचंता शरत कमल को हार का सामना करना पड़ा है.
सातवें स्थान पर रहे अर्जुन, संदीप बाहर
अर्जुन बाबूता क्वालीफाइंग राउंड में सातवें स्थान पर रहे. इस इवेंट में संदीप सिंह ने भी भाग लिया और अंत में 629.3 अंकों के साथ रैंकिंग में 12वें स्थान पर रहे. अर्जुन के कुल 630.1 अंक थे. वह 29 जुलाई को मेडल जीतने के लिए उतरेंगे. अर्जुन शनिवार को रमिता जिंदल के साथ मिक्स्ड टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे. भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर रही थी.
बॉक्सिंग में निकहत का कमाल
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन ने रविवार को जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर को हराकर विमेंस 50 kg वर्ग में ओलंपिक के प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस 28 वर्षीय मुक्केबाज ने नॉर्थ पेरिस एरेना में हुए मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की. अब निकहत का सामना गुरुवार को चीन की वू यू से होगा, जो एशियन गेम्स की चैंपियन भी हैं. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए निकहत को एशियाड की चैंपियन को हराना होगा.
ये भी पढ़ें: Manu Bhaker Shooting: पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला पहला मेडल, शूटिंग में मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज
आर्चरी में लगा बड़ा सदमा
आर्चरी में भारत को बड़ा सदमा लगा है. टीम इंडिया को नीदरलैंड के खिलाफ 0-6 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी की तिकड़ी कमाल नहीं दिखा पाई. तीनों को नीदरलैंड की क्विंटी रोएफेन, गैबी श्लोएसर और विंकेल वान डर की तिकड़ी ने परास्त कर दिया. भारतीय टीम ने आखिरी राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: मनु भाकर की पिस्टल ने टोक्यो में दे दिया था दगा, अब पेरिस में मेडल जीत ले लिया सबका बदला!
शरत कमल हारे, श्रीजा और मनिका को मिली जीत
भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल रविवार कम रैंकिंग के स्लोवेनिया के खिलाड़ी डेनी कोजुल से 2-4 से हारकर मेंस सिंगल्स इवेंट से बाहर हो गए. अपना पांचवा ओलंपिक खेल रहे 42 वर्षीय शरत को 53 मिनट तक चले मैच में अपने से 86 पायदान नीचे के प्रतिद्वंद्वी से 12-10 9-11 6-11 7-11 11-8 10-12 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले श्रीजा अकुला ने स्वीडन की क्रिस्टीना कल्बर्ग पर 4-0 की शानदार जीत के साथ राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया. श्रीजा ने स्वीडन की खिलाड़ी को 30 मिनट में 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 से पराजित किया. भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 64 के विमेंस सिंगल्स मैच में ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्सेटी को 4-1 से हराया.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 : ‘भगवद्गीता और अर्जुन…’, फाइनल में मनु भाकर के मन में क्या चल रहा था? ब्रॉन्ज जीतकर किया खुलासा
टेनिस में सुमित नागल हारे
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को हार का सामना करना पड़ा है. नागल ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन ओलंपिक में वह फेल हो गए. सिंगल्स में चुनौती पेश करने उतरे नागल को फ्रांस के कोरेंटिन मोउटेट ने हरा दिया. ढाई घंटे तक चले मुकाबले में नागल को 6-2, 2-6, 5-7 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.