दिल्ली, नोएडा में चलाते थे कॉल सेंटर, कन्नौज में पकड़ाए 8 लड़के, करोड़ों की ठगी का हुआ खुलासा

admin

दिल्ली, नोएडा में चलाते थे कॉल सेंटर, कन्नौज में पकड़ाए 8 लड़के, करोड़ों की ठगी का हुआ खुलासा

कन्नौज. पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पकड़ा गया गिरोह विदेशों मे नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करता था . गिरोह के सरगना सहित आठ ठगों को पुलिस की आठ टीमों ने कड़ी मेहनत कर दबोचा है. कन्नौज पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग स्कॉलर शिप का लालच देकर छात्रों का ख़ाता खोलता था. फिर स्टूडेंट के खाते में 3 हजार रूपये स्कॉलर शिप के नाम पर भेज उसका एटीएम, पासबुक अपने पास रख लेता था. खाता धारक की आईडी से सिम खरीद कर उसे बैंक से लेनदेन में इस्तेमाल करता था. कन्नौज के तिर्वा से पूरे गिरोह का संचालन किया जा रहा था.

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया की गिरोह में कई और सदस्य भी शामिल हैं, वह भी जल्द गिरफ्तार होंगे. पकड़े गए ठगों ने झारखंड के एहसान और कुशीनगर के रामप्रताप सिंह को ठगा था. रामप्रताप दुबई में 45 हजार रूपये माह की नौकरी कर रहा था, वह यूरोप में 80 हजार वेतन के लालच में इन ठगों के चक्कर में फंस गया और नौकरी छोड़ घर आ गया था. कुछ ऐसा ही एहसान के साथ हुआ. जब दोनों को ठगी की जानकारी हुई तो तिर्वा आकर पुलिस को पूरी बात बताई. दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना सहित आठ को दबोच लिया.

कॉल सेंटर से अपने शिकार को फंसाते थे और फिर…दिल्ली, नोएडा में कॉल सेंटर खोल गिरोह अपने शिकार फंसाता था. गिरफ्त में आया तिर्वा के रूपपुर का कौशलेन्द्र यादव गिरोह का सरगना है. जो कन्नौज के अपने साथियों के साथ मिलकर करोड़ों रूपये की ठगी कर चुका है. पुलिस ने बताया कि अन्‍य साथियों की पहचान हो गई है और उन सबको भी पुलिस पकड़ रही है. इसी तरह बैंकों से करोड़ों का लेनदेन किया गया है. इन खातों और इससे जुड़े अन्‍य लोगों तक भी पुलिस जांच की जा रही है. यह पूरा नेटवर्क शातिर तरीके से काम कर रहा था. इनके कब्जे से 16 एंड्रॉयड मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 176 बैंक पासबुक, 02 एटीएम, 02 चैक बुक, विभिन्न व्यक्तियों के 160 पासपोर्ट साइज फ़ोटो , फ़ोन एक्सेसरीज, बैंक रसीद बरामद हुईं हैं. पुलिस अधीक्षक ने इन ठगों को गिरफ्तारी करने वाली थाना तिर्वा पुलिस टीम को 10,000/- रुपए का नगद पुरस्कार दिया है.
Tags: Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Cyber police, Cyber thugs, Kannauj Crime News, Kannauj newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 22:17 IST

Source link