चंडीगढ़ की लड़की हुई लव जिहाद का शिकार, यूपी आकर पता चला लड़के का धर्म, मचा बवाल

admin

चंडीगढ़ की लड़की हुई लव जिहाद का शिकार, यूपी आकर पता चला लड़के का धर्म, मचा बवाल

बिजनौर. यूपी में भले ही लव जिहाद विरोधी कानून को सख्ती से निपटने को लागू किया गया हो लेकिन उसके बावजूद ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. चंडीगढ़ की रहने वाली रोशनी लव जेहाद का शिकार हो गई हैं. उससे बिजनौर के रहने वाले नसीम ने धोखा देकर अपना नाम आकाश बताया था और उससे शादी कर ली थी. कुछ समय साथ रहने के बाद नसीम उसे छोड़कर अपने घर आ गया. जब युवती उसके घर पहुंची तो परिवार वालों ने उसे सच्‍चाई बताई और उससे धर्म परिवर्तन को कहा. लड़की का कहना है कि उसके साथ मारपीट भी की गई और धर्म बदलने पर लड़के से निकाह कराने और अपने घर में रखने का लालच दिया गया.

पुलिस थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए रोशनी ने न्‍याय मांगा है. पीड़ित रोशनी, हिंदू संगठनों के लोगों के साथ बिजनौर थाने पहुंची थी. बता दें कि बिजनौर थाने में मोहाली चंडीगढ़ पंजाब की रहने वाली रोशनी नाम की महिला पहुंची और उसने शिकायत में बताया कि फरीदपुर काज़ी उर्फ खेड़की का रहने वाला नसीम जो पिछले कई सालों से मोहाली पंजाब में काम कर रहा था. रोशनी की मुलाकात नसीम से मोहाली पंजाब में हुई थी. गौरतलब है कि नसीम ने अपना नाम बदलकर आकाश रखकर रोशनी को प्रेम जाल में फंसा लिया और रोशनी को पहले पति से तलाक दिलवाकर हिंदू रीति रिवाज के तहत नसीम ने रोशनी के साथ कुछ माह पहले शादी भी रचा ली थी. शादी के कुछ दिन बाद नसीम उर्फ आकाश मोहाली पंजाब से फरार हो गया.

धर्म परिवर्तन कर लो तो निकाह करा देंगे, नहीं तो…नसीम उर्फ आकाश को तलाशते-तलाशते रोशनी सैंकड़ों मील चलकर यूपी के बिजनौर के गांव फरीदपुर उर्फ काजीवाला जा पहुंची. रोशनी को नसीम घर पर तो नहीं मिला बल्कि उनके परिवार वालों ने यह कहकर उल्टे पांव बैरग लौटा दिया कि अगर इस्लाम कबूल कर लोगी तो नसीम से निकाह कर दिया जाएगा. परेशान दुखियारी रोशनी महिला ने बिजनौर के हिंदू संगठन के लोगों के साथ लेकर थाने पहुंचकर पुलिस के अफसरों से इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़ित महिला व हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि लव जिहाद के नाम पर जबरन इस्लाम कबूलना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी नसीम व परिवार के खिलाफ थाने में कानून कार्यवाही के लिए डटे रहे. फिलहाल पुलिस आरोपी नसीम और उसके परिवार वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने में जुट गयी है.

Tags: Bijnor news, Latest hindi news, Love jihad, Love Jihad Law, Police investigation, Religious conversion, UP Love Jihad Case, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 23:26 IST

Source link