Cricket Records 5 players are dangerous in ODI T20 but did not get chance in Test match Yuzvendra Chahal | वनडे और टी20 में खूंखार हैं ये 5 खिलाड़ी, लेकिन टेस्ट खेलने के लायक नहीं समझा गया

admin

Cricket Records 5 players are dangerous in ODI T20 but did not get chance in Test match Yuzvendra Chahal | वनडे और टी20 में खूंखार हैं ये 5 खिलाड़ी, लेकिन टेस्ट खेलने के लायक नहीं समझा गया



क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला. किसी को वनडे और टी20 में चांस मिला तो किसी को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के लायक समझा गया. मौजूदा समय में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल के दिग्गज तो हैं लेकिन किसी न किसी एक फॉर्मेट में वह नहीं खेल पाए हैं. तीनों फॉर्मेट में खेलना हर किसी का सपना होता है. हम आपको यहां ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो वनडे और टी20 में तो सुपरहिट रहे, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का अवसर नहीं मिला.
कीरोन पोलार्ड: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में काफी नाम कमाया. उन्हें टी20 क्रिकेट में महान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे मैचों में 26 की औसत और 94.4 की स्ट्राइक रेट से 2706 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 101 मुकाबलों में 25.3 की औसत और 135.1 की स्ट्राइक रेट 1569 रन बनाए हैं. उन्हें कभी टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला.
एडम जम्पा: ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार लेग स्पिनर एडम जम्पा भी अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने कंगारू टीम के लिए 99 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं. अपने बेहतरीन कंट्रोल के लिए मशहूर जम्पा ने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. उनके नाम वनडे में 169 और टी20 में 105 विकेट है. शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद उन्हें कभी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: Watch: ये क्या? द्रविड़ के इस मैसेज से इमोशनल हो गए गंभीर, Video देख पिघल जाएगा करोड़ों फैंस का दिल!
निकोलस पूरन: वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल होने वाले निकोलस पूरन ने वनडे और टी20 में काफी नाम कमाया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 61 वनडे और 95 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में पूरन के नाम 39.7 की औसत और 99.2 की स्ट्राइक रेट से 1983 रन हैं. टी20 में उन्होंने 26.6 की औसत और 135.9 की स्ट्राइक रेट से 2076 रन बनाए हैं. पूरन को वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट मैचों में खेलने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Watch: ये क्या? द्रविड़ के इस मैसेज से इमोशनल हो गए गंभीर, Video देख पिघल जाएगा करोड़ों फैंस का दिल!
डेविड मिलर: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाड डेविड मिलर अपने बड़े-बड़े छक्कों के लिए मशहूर हैं. मिलर ने अफ्रीकी टीम के लिए 173 वनडे मैचों में 4458 रन बनाए हैं. उनका औसत 42 और स्ट्राइक रेट 103.3 का रहा है. टी20 में उनका रिकॉर्ड भी शानदार हैं. मिलर ने 125 मुकाबलों में 2437 रन बनाए हैं. उनका औसत 33.4 और स्ट्राइक रेट 140.5 का रहा है. मिलर को बेहतरीन वनडे और टी20 रिकॉर्ड के बावजूद टेस्ट के लायक नहीं समझा गया है.
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री या गैरी कर्स्टन, कौन हैं भारत के सर्वश्रेष्ठ कोच? आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश
युजवेंद्र चहल: टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को अब तक टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है. इस स्टार लेग स्पिनर ने 72 वनडे में 121 विकेट लिए हैं. भारत के लिए 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में वह 96 विकेट ही ले पाए. चहल को टेस्ट मैच में खेलने का इंतजार है और वह कई बार अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं.



Source link