आपके आसपास बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिनके फायदों के बारे में लोगों को नहीं पता होता. एक बार उनके फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका पता चल जाए तो उनसे कई गंभीर बीमारियों और समस्याओं का इलाज किया जा सकता है. आखिर आयुर्वेद में पेड़, पौधे, पत्तियां और उनके फल और बीज आदि का ही तो इस्तेमाल होता है. ऐसा ही एक अनाज कुलथी दाल है. आज हम आपको इसी कुलथी दाल के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं.