Gold Price 27 july in varanasi gold rate down 1000 rupee and silver rate constant know price

admin

Gold Price 27 july in varanasi gold rate down 1000 rupee and silver rate constant know price

वाराणसी: सोना खरीदारों के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. शनिवार (27 जुलाई) को फिर सोने की कीमत में बड़ी कमी आई. यूपी के वाराणसी में सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 1070 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में शनिवार को कोई बदलाव नहीं आया. बता दें सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

शनिवार को सर्राफा बाजार में फिर 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट आई. सर्राफा बाजार खुलने के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत 1070 रुपये लुढ़कर 68880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं 26 जुलाई को इसका भाव 69950 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 1000 रुपये गिरकर 63150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 26 जुलाई को इसका भाव 64150 रुपये था.

820 रुपये सस्ता हुआ 18 कैरेट का भावइन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में 820 रुपये की कमी आई जिसके बाद उसका भाव 51670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं 26 जुलाई को इसकी कीमत 52490 रुपये थी. बता दें कि सोना खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता हमेशा कैरेट में मापी जाती है.

चांदी के भाव स्थिरसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया. शनिवार को बाजार में चांदी की कीमत 84500 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 26 जुलाई को भी इसका यही भाव था.

आगे और गिरावट की उम्मीदवाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि बीते 6 दिनों से सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर देखा जा रहा है.ऐसे में बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमत थोड़ी और लुढ़क सकती है.वहीं कुछ जानकार इस समय को सोना खरीदारी के लिए सबसे अच्छा मान रहे है.
Tags: Gold price, Local18, Silver priceFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 09:06 IST

Source link