दिल्ली में जुटे केशव-योगी, इधर भूपेंद्र चौधरी ने यूपी CM बदलने की चर्चा पर पहली बार दिया बड़ा बयान – will Yogi Adityanath be removed from CM post in UP BJP President Bhupendra Chaudhary opens up cryptic reply amid rift with keshav prasad maurya

admin

दिल्ली में जुटे केशव-योगी, इधर भूपेंद्र चौधरी ने यूपी CM बदलने की चर्चा पर पहली बार दिया बड़ा बयान - will Yogi Adityanath be removed from CM post in UP BJP President Bhupendra Chaudhary opens up cryptic reply amid rift with keshav prasad maurya

जयपुर/नई दिल्ली. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नीति आयोग की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए दिल्‍ली पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक फिलहाल दिल्ली में ही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात हो सकती है. यानी यूपी के सीएम और दोनो डिप्टी सीएम फिलहाल दिल्ली में हैं. इधर, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने को लेकर अभी ऐसा कुछ नहीं है. पार्टी के विषय पार्टी के विचार अधीन होते हैं.

चौधरी ने कहा, ‘हमारे लिए आस्था की बात 500 साल के बाद अयोध्या का निर्माण हुआ है. हम आस्था और परंपरा के एजेंडे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. लोकतंत्र में जय और पराजय होती है. कुछ कमी रही होगी, हम जनता को अपनी बात समझ नहीं पाए.’ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कहा कि ‘जिस परिणाम की उम्मीद थी वैसे आए नहीं लेकिन जनता का मैं अभिनंदन करता हूं. अब हम उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे.’

कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. केवल नेगेटिव एजेंडा सेट कर रखा है और लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. आज देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस नेगेटिव एजेंट को समझ रही है. आज प्रधानमंत्री मोदी पर सबका विश्वास है. भारतीय जनता पार्टी आस्था और परंपरा को लेकर आगे चल रही है.’

‘जो केशव को बांधने चला, वो खुद…’ केशव मौर्य के समर्थन में उतरे बीजेपी विधायक, CM योगी पर भी बोले

दुकानों के बाहर दुकान मालिक और कर्मचारियों के नाम लिखने का मामले पर कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम लिखने का अधिकार है लेकिन लंबे समय से इसे लागू नहीं किया गया. बड़ी संख्या में लोग कावड़ हरिद्वार से लेकर निकलते हैं. यह उनकी सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसकी पालना करते हुए हम आगे बढ़ेंगे.’
Tags: Jaipur news, Keshav prasad maurya, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 22:03 IST

Source link