UP News Today Live: रायबरेली फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाले की जांच ATS को, केरल, कर्नाटक और महराष्ट्र से जुड़े तार

admin

UP News Live Update: सांसद बनने के बाद राहुल गांधी का पहला रायबरेली दौरा आज, यूपी के स्कूलों में डिजिटल हाजिरी अनिवार्य

लखनऊ. यूपी के रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पीएफआई से जुड़े लोगों की भूमिका की जांच एटीएस को सौंपी गई है. केरल निवासी पीएफआई के एक सदस्य और कर्नाटक के युवक के जन्म प्रमाण पत्र से मामले का खुलासा हुआ था. मामले की जांच के लिए दोनों राज्यों की पुलिस रायबरेली पहुंची थी. जिसके बाद स्थानीय भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी की शिकायत पर सीडीओ ने जांच करायी तो 20 हजार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनने का खुलासा हुआ. जिसके बाद इसका मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. इस मामले के तार केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र से जुड़ने के बाद एटीएस को जांच सौंपी गई. दरअसल, रायबरेली जिले सलोन तहसील में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां 19 हजार से अधिक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए. आशंका जताई जा रही है कि जिलेके अन्य तहसीलों में भी ऐसा घोटाला हुआ होगा। अब उसकी भी जांच कराई जा रही है.
अधिक पढ़ें …

Source link