हरिकांत शर्मा/आगरा: पिनाहट के एक गांव में जुताई के दौरान खेत में एक शिवलिंग निकलने का दावा किया जा रहा है. इस शिवलिंग को जब ग्रामीणों ने साफ पानी से धोया और मिट्टी हटाई तो शिवलिंग जैसी आकृति निकली. अब लोग उस शिवलिंग की पूजा अर्चना कर रहे हैं. लोग शिवलिंग पर दूध चढ़ा रहे हैं. महिलाएं और बुजुर्ग शिवलिंग के पास भजन कीर्तन कर रहे हैं. शिवलिंग को देखने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है.सावन के महीने में खेत से निकला शिवलिंगसावन माह भगवान शिव की आराधना के लिए जाना जाता है. मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ बम भोले के जयकारे गूंजते रहते हैं. सावन के इस महीने में पिनाहट क्षेत्र के पातीरामपुरा गांव निवासी किसान राधेश्याम बुधवार की सुबह खेत की जुताई करा रहे थे. उनके ट्रैक्टर के कल्टीवेटर से एक पत्थर टकराया. उसे जब उन्होंने देखा तो वह एक अद्भुत प्राचीन शिवलिंग निकला. इसकी लंबाई करीब डेढ़ फुट गोलाकार है. खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.शिवलिंग की महिलाओं ने की सफाईमौके पर भजन कीर्तन और बम-बम भोले के जयकारे गूंजने लगे. लोगों ने शिवलिंग स्थापित करके पूजा अर्चना शुरू कर दी. आसपास के गांव में भी शिवलिंग निकलने की खबर फैल गई तो लोग दर्शन को आने लगे. सावन माह में शिवलिंग निकलने की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पातीरामपुरा में शिवलिंग देखने पहुंच रहे हैं. प्राचीन शिवलिंग ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र बन गई है. लोग पूजा अर्चना करने के साथ चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं और भजन कीर्तनों का दौर शुरू हो गया है.ग्रामीण बोले गांव पर भगवान भोले की कृपाग्रामीण राधेश्याम, सुनील कुमार और रामदेवी ने बताया कि गांव में भगवान शिव का कोई मंदिर नहीं था. पूजा अर्चना करने के लिए दूर मंदिरों में जाना पड़ता था. सावन माह में अचानक शिवलिंग निकलने से भगवान शिव उनके गांव पधारे हैं. उन्हें स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है. जल्द ही मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा. सावन के पवित्र माह में शिवलिंग प्राप्त होना बहुत ही पुण्य की बात है. भगवान गांव पर कृपा बनकर निकले हैं जिसे लेकर बहुत धन्य हो गए हैं.FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 20:00 IST