विधवा बहू ने सारी हदें की पार… कमरे में कर रही थी ये काम, सास बोली- ‘खोल दरवाजा, अब बचा ही क्या है’

admin

विधवा बहू ने सारी हदें की पार... कमरे में कर रही थी ये काम, सास बोली- 'खोल दरवाजा, अब बचा ही क्या है'

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गैर मर्द के साथ बहु कमरे में रोमांस कर रही थी. इसकी भनक जब उसकी सास को लगी तो वह छोटी बहू के साथ उसके कमरे में दाखिल हुई और बहू को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच गए. सास ने मामले की सूचना डायल-112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

वहीं सास ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना चरवा थाना इलाके की है. बहू को अज्ञात शख्स के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने वाली महिला ने बताया कि अब बचा ही क्या है, आठ महीने पहले ही मेरे बेटे की मौत हुई है और अब ये ऐसा घिनौनी हरकत कर रही है.

8 महने पहले हुई थी पति की मौतउसने आगे बताया कि बेटे की मौत के बाद बहू अपने दो बच्चों के साथ अलग कमरे में रहती है. मंगलवार की रात भनक मिलने पर वह अपनी छोटी बहू के साथ बड़ी बहू के कमरे के बाहर पहुंची, तो उसने आपत्तिजनक हालत में एक शख्स के साथ बहू को पकड़ लिया. जिसके बाद बहू ने अचानक दरवाजा बंद कर लिया. जब दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उसने दरवाजा खोलने से मना कर दिया.

चोर कैसे करते हैं बाइक चोरी? नहीं पता तो ध्यान दें, खुद चोरों ने बताया तरीका, जानकर पुलिस भी रह गई सन्न

सास ने बुलाई पुलिसजब बहू ने दरवाजा नहीं खोला तो सास ने ग्राम प्रधान को मौके पर बुला लिया. फिर भी बहु ने दरवाजा नहीं खोला. तब महिला ने मामले की सूचना डायल-112 पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया. जिसके बाद पुलिस ने कमरे के अंदर से एक अज्ञात शख्स को पकड़कर अपनी हिरासत में लिया और उसे थाने ले गई.

‘सांप ने काट लिया मेरा बेटा विकास मर गया…’ 8 वीं बार सर्प ने डसा, क्या पिता का सपना होने वाला है सच?

पुलिस ने शुरू की जांचवहीं महिला ने अज्ञात शख्स के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. बहरहाल पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी शख्स रायबरेली का रहने वाला है. वह अन्य मजदूरों के साथ गांव में पानी की टंकी का निर्माण कर रहा है. महिला की बहू ने पति के मौत के बाद घर मे परचून की दुकान खोल रखी है. दुकान से सामान लेने के बहाने शख्स महिला की बहू के कमरे में दाखिल हुआ था.
Tags: Kaushambi news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 21:56 IST

Source link