मथुरा. भारत में विदेशी दुल्हनों से शादी का प्रचलन हाल फिलहाल में तेजी से बढ़ा है. कई ऐसे लड़के हैं जो रशियन लड़कियों को दुल्हन बनाकर अपने घर ले आए हैं. ऐसा ही कुछ बीते साल यूपी में देखने को मिला. जहां एक युवक से शादी करने के लिए एक रशियन गर्ल प्रतापगढ़ पहुंच गई थी. वहीं दूसरी एक ऐसी ही अजब गजब कहानी मथुरा में भी पिछले साल देखने को मिली थी, जहां एक रशियन लड़की ने बृजवासी लड़के से शादी रचा ली थी. आइए जानते हैं यूपी की इन दोनों चर्चित शादियों के दिलचस्प किस्सों के बारे में.
सबसे पहले बात करते हैं यूपी के प्रतापगढ़ की शादी की, जहां के एक लड़के की नौकरी के दौरान एक रशियन लड़की से दोस्ती होती है और फिर वह दोस्ती प्यार में बदल जाती है और एक दिन दोनों शादी कर लेते हैं. ये कहानी है अमित की. अमित वैसे तो प्रतापगढ़ का रहने वाला है, लेकिन जब वह बेंगलुरु में नौकरी करता था तब उसकी मुलाकात एक रशियन लड़की से हुई, जिसका नाम वेरोनिका है.
बॉर्डर पर तैनात था फौजी, तभी हुआ आतंकी हमला, लड़ते-लड़ते शहीद हो गया जवान, 4 साल पहले हुई थी शादी
लड़के की मां को वेरोनिका बहुत पसंद आई थीवेरोनिका से मिलने के बाद अमित की उससे दोस्ती हो जाती है. धीरे-धीरे दोनों और करीब आते हैं और यह दोस्ती एक दिन प्यार में बदल जाती है. फिर अमित उस लड़की को अपनी मां से मिलवाता है. मां को वेरोनिका बहुत पसंद आती है. इसके बाद वह रशियन लड़की रुस से अपनी पूरी फैमिली को लेकर प्रतापगढ़ पहुंचती है, जहां हिंदू रीति रिवाज से 12 फरवरी को दोनों की शादी हो जाती है.
मथुरा में रशियन लड़की को हो गया था 35 वर्षीय शख्स से प्यारकुछ ऐसी ही कहानी मथुरा के रहने वाले 35 वर्षीय शख्स बृजवासी राजकरण की है. जब एक रशियन लड़की यूना वृंदावन में दर्शन करने आती है. इसी बीच उस रशियन लड़की को राजकरण मिलता है, जिससे उसे प्यार हो जाता है. जब ये बात राजकरण को पता चलती है तो वह भी यूना से प्यार करने लगता है. फिर दोनों 2023 में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली और दोनों एक हो गए.
Tags: Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 19:32 IST