भरी मीटिंग में सीएम योगी के सामने छलका बीजेपी MLC का दर्द, बोले- ‘मुख्यमंत्री जी, ऑर्डर पर कोई…’ – BJP MLC Ram surart Rajbhar spills pain before Yogi Adityanath in meeting shockinlgy says Officers not paying heed in Azamgarh know what happened

admin

भरी मीटिंग में सीएम योगी के सामने छलका बीजेपी MLC का दर्द, बोले- 'मुख्यमंत्री जी, ऑर्डर पर कोई...' - BJP MLC Ram surart Rajbhar spills pain before Yogi Adityanath in meeting shockinlgy says Officers not paying heed in Azamgarh know what happened

आजमगढ़. सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर 11 बजे आजमगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में मंडलीय बैठक की. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी निर्देश के बाद भी काम नहीं करते. फोन करने पर फोन नहीं उठाते. जनप्रतिनिधियों ने कई मामलों की रिपोर्ट सीएम के सामने पेश की. इसके बाद सीएम योगी ने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा कि ये हालात सुधरने चाहिए, वरना जिम्मेदारी तय की जाएगी. सख्त एक्शन लिए जाएंगे. सीएम ने डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी हेमराज मीना को सख्त दिशा-निर्देश दिए.

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी एमएलसी रामसूरत राजभर ने कहा कि ‘सभी लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं बताईं. सीएम योगी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना. हमने क्षेत्र की दो समस्याएं बताईं. ज्यादातर समस्याएं तहसील और थानों की थीं. कोई ऑर्डर पर काम नहीं होता है. अधिकारियों का फोन नहीं उठता है. कई ऑर्डर ऐसे थे, धारा-34 जारी होने के बाद भी फरियादी को न्याय नहीं मिलता है. मैंने यही कहा कि बड़े अधिकारी ही ठीक नहीं है तो छोटों का क्या होगा. सीएम ने एसपी और डीएम सभी को फटकार लगाई है. सीएम ने सभी को कहा कि लापरवाही नहीं बरती जाए, वरना कार्रवाई होगी. सभी की जिम्मेदारी तय होगी. अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा ही हमें भुगतना पड़ा. चुनाव परिणाम सामने हैं. जनता के लिए हम हैं, काम नहीं होगा तो इसका खामियाजा किसे भुगतना पड़ेगा. अब एक्शन लिया जाएगा.’

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, ‘मैं इस मंडल के तीनों जिलों की जनता की तरफ से सीएम योगी का धन्यवाद करता हूं कि वह यहां आए. हमारी समस्याएं सुनीं. विकास कार्यों की समीक्षा की. हमारे जैसे मंत्री और जनप्रतिधियों से बात की और उनकी भावनाओं और समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. राजस्व, बिजली व्यवस्था, कानून व्यवस्था, गोशालों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई है. कार्यक्रम की सबसे बड़ी बात किसानों को 16 घंटे बिजली हर हाल में पहुंचाने का निर्देश दिया है.’

अधिकारियों को फटकार लगाने के सवाल पर एके शर्मा ने कहा- ‘यह तो समीक्षा के दौरान होता है कि कुछ सख्त लहजे में दिशा-निर्देश दिए जाते हैं. यह फटकार लगाने जैसा नहीं होता, सिर्फ जनता के कल्याण और विकास कार्यों को सही से अमल में लाने की बात होती है.’

बैठक में आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले जिले मऊ और बलिया के अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे. मेहनगर में 9 जुलाई को पांच गायों की मौत के मामले पर सीएम ने जांच और कार्रवाई रिपोर्ट देखी. इसके अलावा, जिले में तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अधिकारियों को फटकार लगाई.
Tags: Azamgarh news, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 17:12 IST

Source link