BCCI gives 8.5 Crore to IOA : इसी हफ्ते पेरिस ओलंपिक का आगाज होना है. 26 जुलाई से शुरू होने वाले इस बड़े इवेंट में 117 भारतीय एथलीट्स भी मेडल जीतने के लिए दम लगाएंगे. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को 8.5 करोड़ की मदद दी है. BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने भारतीय एथलीट्स को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
जय शाह ने किया पोस्ट
BCCI सचिव जय शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि BCCI 2024 पेरिस ओलंपिक में #भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों का समर्थन करेगा हम इस अभियान के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं. हमारे पूरे दल को हमारी शुभकामनाएं. भारत को गौरवान्वित करें! जय हिंद!.’
— Jay Shah (@JayShah) July 21, 2024
117 भारतीय मेडल जीतने का लगाएंगे दम
पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे. खेल मंत्रालय ने इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है, जिसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘ओलंपिक खेल 2024 की आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार सहयोगी स्टाफ के 67 सदस्य ही खेल गांव में रुक सकते हैं, जिनमें आईओए के 11 अधिकारी भी शामिल हैं. अधिकारियों में पांच सदस्य चिकित्सा दल के हैं.’
अलग-अलग खेलों से खेलेंगे इतने खिलाड़ी
खिलाड़ियों की सूची में सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं. उनके बाद निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है. टेबल टेनिस में भारत के आठ, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित सात खिलाड़ी भाग लेंगे. कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में 6-6 खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे. इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है. घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे. टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिन्होंने सात पदक जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक है भी शामिल है.