अपने बाप का नाम लिखने में क्या तकलीफ? ‘नेमप्लेट’ विवाद पर बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री, फिर…

admin

अपने बाप का नाम लिखने में क्या तकलीफ? 'नेमप्लेट' विवाद पर बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री, फिर...

सागर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेमप्लेट वाले बयान को लेकर पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच बाबा बागेश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम योगी का समर्थन करते हुए कहा, ”यह अच्छा काम है. हमें अपने बाप का नाम लिखने में क्या तकलीफ है? अपने बाप को बाप कहना चाहिए, दूसरे के बाप को नहीं.” वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वह बागेश्वर धाम से अयोध्या तक पैदल यात्रा निकालेंगे.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बागेश्वर धाम तीर्थ पर कथा कर रहे हैं, जहां पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है. यहीं पर पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया है. पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ‘नेम प्लेट’ विवाद को लेकर आगे कहा, ”धार्मिक स्थानों पर दुकानों के बाहर नाम लिखना अच्छी बात है. हमें अपने बाप का नाम लिखने में क्या तकलीफ है? नाम रखना कोई बड़ी बात नहीं है, बस सत्य सामने आना चाहिए. कोई किसी को गुमराह न करे.”

नवंबर में शुरू करेंगे बड़ी यात्राएंधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे बताया कि वह नवंबर में बागेश्वर धाम से ओरछा तक पैदल यात्रा निकालेंगे. उसके बाद मथुरा से दिल्ली ओर फिर लखनऊ से अयोध्या तक यात्रा करेंगे. इसका उद्देश्य सिर्फ ”समाज जगाओ, जात-पात मिटाओ, हिंदू धर्म एक हो जाओ”. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में खराब हो रहे माहौल पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा था कि बांग्लादेश में अगर कोई वहां के हालत से परेशान है, तो बंगाल में शरण ले सकता है.

सीएम योगी ने ये कहा था…बता दें कि सावन के पहले दिन यानी कल 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसे लेकर कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं. सरकार के इस फरमान पर देश भर में सियासत जारी है. कुछ इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे नफरत फैलाने का काम बता रहे हैं.
Tags: CM Yogi, Local18, Pt. Dhirendra Shastri, Sawan MonthFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 21:47 IST

Source link