ऑटो ड्राइवर के बेटे का कमाल, बिना कोचिंग क्रैक किया जेईई, अब कर रहा है यहां से पढ़ाई 

admin

ऑटो ड्राइवर के बेटे का कमाल, बिना कोचिंग क्रैक किया जेईई, अब कर रहा है यहां से पढ़ाई 

आईआईटी जेईई की परीक्षा को भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. यह परीक्षा आईआईटी में एडमिशन के लिए एंट्री गेट के तौर पर काम करता है. इसके बिना आईआईटी में एडमिशन पाना नामुमकिन है. हर साल लाखों युवा जेईई की परीक्षा के लिए शामिल होते हैं, लेकिन उसमें से कुछ ही इस परीक्षा को पास करने में सफल हो पाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है, जो अभाव में भी अपना भाव बनाने में कामयाब होते हैं. ऐसे ही एक लड़के की कहानी बता रहे हैं, जिनका नाम प्रणय माछी हैं. उन्होंने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करके IIT में जगह बनाई हैं.

पिता हैं ऑटो ड्राइवर17 वर्षीय ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे प्रणय माछी ने जीवन की कई बाधाओं को पार करते हुए जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. वह इस परीक्षा को बिना किसी निजी कोचिंग सेशन में शामिल हुए पास करके उन्होंने IIT-गोवा में अपनी सीट पक्की कर ली है. प्रणय हमेशा से इंजीनियर बनने का सपना देखते थे. महंगी कोचिंग क्लास के बारे में भूल जाइए; स्कूल की पढ़ाई का खर्च उठाना परिवार के लिए एक मुश्किल आर्थिक बोझ था. प्रणय ने अपने सपने को पूरा करने के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन संसाधनों और सेल्फ़-स्टडी का इस्तेमाल किया.

बिना कोचिंग क्रैक किया जेईई एग्जामउन्होंने कहा कि लाखों लोग संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) दे रहे हैं, इसलिए सभी को लगा कि मुझे इसे पास करने के लिए रेगुलर कोचिंग की आवश्यकता होगी. लेकिन उन्होंने बिना कोचिंग के इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार वह इसे अकेले ही करने का फैसला किया, क्योंकि उनका परिवार ट्यूशन फीस का भुगतान करने में असमर्थ था. प्रणय देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को पास करने में सफल हुए क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की और उन्हें खुद पर भरोसा था

12वीं में हासिल की 86% अंक प्रणय ने दंतेश्वर के बड़ौदा हाई स्कूल (बीएचएस) से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है. उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 86% अंक प्राप्त की है. वह कक्षा 11वीं से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी. चुनौतीपूर्ण प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई के लिए उन्होंने ऑनलाइन संसाधनों और अपने स्कूल और महावीर फाउंडेशन के समर्थन पर भरोसा किया. उन्होंने कहा कि बेशक, प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई कठिन थी, लेकिन मुझे अपने स्कूल के साथ-साथ महावीर फाउंडेशन से भी समर्थन मिला. मैं जेईई की तैयारी के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करता था.

प्रणय के पिता भरत को यकीन नहीं था कि वे अपने बेटे के सपने को पूरा करने में उसका साथ दे पाएंगे, क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. निरंतर सीखने और वैश्विक संपर्क के महत्व को समझते हुए प्रणय ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एडमिशन लेने में कामयाब रहे हैं और वर्तमान में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…Jailor बनने की है ख्वाहिश, तो तुरंत यहां करें आवेदन, 142000 मिलेगी सैलरीCBSE सीटीईटी आंसर की पर ये रहा लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगी जारी
Tags: Iit, JEE Advance, Jee main, Success StoryFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 15:36 IST

Source link