Manolo Marquez appointed new head coach of Indian mens football team | Indian Football : भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया हेड कोच, स्पेन के दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

admin

Manolo Marquez appointed new head coach of Indian mens football team | Indian Football : भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया हेड कोच, स्पेन के दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी



Indian Football Team : भारतीय फुटबॉल टीम को नया हेड कोच मिल गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने शनिवार को स्पेन के मनोलो मार्केज को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का हेड कोच नियुक्त करने की घोषणा की. एफसी गोवा के वर्तमान प्रभारी मनोलो मार्केज बर्खास्त इगोर स्टिमक की जगह लेंगे. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की कार्यकारी समिति की शनिवार को यहां हुई बैठक में 55 साल के मार्केज को इस पद के लिए नियुक्त किया गया. मार्केज वर्तमान में आईएसएल टीम एफसी गोवा के हेड कोच हैं.
AIFF ने जारी किया बयान
AIFF ने एक बयान में कहा, ‘कमेटी ने दिन के पहले फैसले में सीनियर पुरुष नेशनल टीम के लिए नए हेड कोच की नियुक्ति पर विचार-विमर्श किया और तत्काल प्रभाव से इस पद के लिए मनोलो मार्केज का चयन किया.’ आगे कहा, ‘मार्केज 2024-25 सेशन में एफसी गोवा के हेड कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे. वह पूर्णकालिक आधार पर नेशनल टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे.’ हालांकि, AIFF ने मार्केज के कार्यकाल का खुलासा नहीं किया. भारतीय टीम के 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने में असफल रहने के बाद स्टिमैक को 17 जून को हेड कोच के पद से बर्खास्त कर दिया गया था.
मार्केज ने जाहिर की खुशी
हेड कोच बनने पर मार्केज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘भारत की नेशनल फुटबॉल टीम का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. एक ऐसा देश जिसे मैं अपना दूसरा घर मानता हूं. भारत और इसके लोग कुछ ऐसे हैं, जिनसे मैं जुड़ा हुआ महसूस करता हूं और जब से मैं पहली बार इस खूबसूरत देश में आया हूं, तब से मैं इसका हिस्सा महसूस करता हूं. मैं अपने लाखों फैंस को सफलता दिलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. मैं एफसी गोवा का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमें आने वाले सीजन के दौरान नेशनल टीम की मदद करने का मौका दिया, जबकि मैं अभी भी क्लब का हेड कोच हूं. मैं इस अवसर के लिए AIFF का आभारी हूं और हमें उम्मीद है कि हम फुटबॉल के लिए बेहतरीन काम करेंगे.’
2020 से कर रहे कोचिंग
मार्केज 2020 से भारत में कोचिंग कर रहे हैं. वह अब तक दो आईएसएल क्लबों के कोच रह चुके हैं. उनका पहला कार्यकाल हैदराबाद एफसी (2020-23) के साथ था. इसके बाद वह 2023 सेशन में गोवा की टीम से जुड़े. उनकी कोचिंग में हैदराबाद एफसी ने 2021-22 सीजन में आईएसएल खिताब जीता. इससे पहले मार्केज स्पेन में कोचिंग देते थे. वह 2017 में ला लीगा की टीम लास पाल्मास के हेड कोच थे. उन्होंने लास पाल्मास बी, एस्पैन्योल बी, बडालोना, प्रैट और यूरोपा जैसे स्पेन की निचले डिवीजन क्लबों को भी कोचिंग दी है.



Source link