वाराणसी: सावन की शुरुआत से पहले यूपी में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने वाली है. यूपी में ब्रेक हुए मानसून को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. आईएमडी के मुताबिक यूपी के कई जिलों में शनिवार को तेज बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
आईएमडी के मुताबिक, यूपी के गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, माहौबा, बहराइच, लखीमपुर खीरी सहित आस पास के इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है.वहीं लखनऊ,प्रयागराज, वाराणसी,मिर्जापुर,सोनभद्र, चंदौली,गाजीपुर में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा बादलों की गड़गड़ाहट की आवाज के साथ वज्रपात की भी संभावना है.
शुक्रवार की शाम अचानक बदला मौसमबात दें कि बीते शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह से तेज और तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा था. लेकिन शाम होने के साथ ही कानपूर, लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में तेज हवाओं का दौर चला जिससे उसम भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
22 जुलाई के बाद अच्छे बारिश की उम्मीदबीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में ब्रेक हुआ मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है. जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट लेगी और बारिश होगी. 22 जुलाई के बाद मानसून की सक्रियता और बढ़ेगी तब प्रदेश में अच्छे बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.आने वाला सप्ताह यूपी के लोगो को इस उमस भरी गर्मी से राहत दिलाएगा.
Tags: Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 07:11 IST