अयोध्या. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले सभी दुकानदारों को दुकान पर नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया है. इस आदेश के तरह कांवड़ रूट पर पड़ने वाले होटलों, ढाबों, दुकानों और ठेलों पर दुकानदारों को अपनी नेम प्लेट लगानी होगी ताकि कांवड़ियों को पता चल सके कि वो किससे सामान खरीद रहे हैं. योगी सरकार की पहल को उत्तराखंड से भी समर्थन मिला है. यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है.
दरअसल कांवड़ यात्रा को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन की ओर से सबसे पहले इस तरह के निर्देश जारी किए गए थी, जिसमें पूरे रूट पर दुकानदारों ने उनका नाम लिखने को कहा गया था. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. कांवड़ यात्रा मार्ग पर हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वालों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है. इस आदेश को लेकर अयोध्या के संत और व्यापारियों ने प्रतिक्रिया दी है.
देश में चल रहा था थूक जिहादसत्य सनातन धर्म के प्रचारक राष्ट्रवादी संत दिवाकर आचार्य जी महाराज ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोटि-कोटि धन्यवाद दूंगा. जिहादी अन्य तरीके से जिहाद करते हैं, थूक जिहाद करते हैं यह एक अच्छी पहल है. किसी छदम नाम से दुकान खोल लेना कोई नई बात नहीं है जब भुगतान के लिए बार कोङ बार स्कैन किया जाता तो अन्य नाम सामने आता है.
हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर दिया जा रहा था धोखाअयोध्या में प्रसाद विक्रेता विकास गुप्ता ने बताया कि हम लोगों ने बहुत दिनों से अपनी दुकान के आगे नेम प्लेट लगा रखा है. सावन में जो यात्री आते हैं वह एक महीने तक रहते हैं उसमें कई बार ऐसा होता है कुछ लोग अपना नाम छुपा कर हिंदू देवी-देवताओं के नाम से अपना ढाबा चलाते हैं. और लोगों का धर्म को भ्रष्ट करते हैं. सरकार के इस कदम की हम सराहना करते हैं.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 19:14 IST