ज्योतिष एक्सपर्ट बनकर कमाएं नाम और पैसा, ये यूनिवर्सिटी करा रही है शानदार कोर्स, जानें फीस और लास्ट डेट

admin

ज्योतिष एक्सपर्ट बनकर कमाएं नाम और पैसा, ये यूनिवर्सिटी करा रही है शानदार कोर्स, जानें फीस और लास्ट डेट

रजनीश यादव/प्रयागराज: गणित, कला, सामाजिक अध्ययन और वकालत, डॉक्टर, इंजीनियरिंग जैसे विषयों में पढ़ाई कर नौकरी तो सब करना चाहते हैं लेकिन, जीवन में कुछ अलग करने के लिए अलग सोचना और पढ़ना पड़ता है. आप भी अगर जीवन में कुछ ऐसा ही अलग करना चाहते हैं तो ज्योतिष बनकर अपने करियर को अच्छी ऊंचाई दे सकते हैं. समय के साथ ज्योतिष का ट्रेंड भी बढ़ रहा है. अगर आप भी इस दिशा में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इलाहाबाद में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई करने के लिए शानदार मौका है.

डिप्लोमा इन ज्योतिषी और डिप्लोमा इन कर्मकांड में मिलेगी डिग्रीप्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय में मात्र छह हजार रुपये में ज्योतिष का पाठ पढ़ाया जाएगा. विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत सत्र 2024-25 में इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू कराई  जाएगी. इसमें डिप्लोमा इन ज्योतिषी और डिप्लोमा इन कर्मकांड का पाठ पढ़ाया जाएगा. इस पढ़ाई की शुरुआत राज्य विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की ओर से की जा रही है.

5 अगस्त तक करें आवेदनसंस्कृत विभाग की तरफ से शुरू किए गए इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन चल रहा है. इसकी लास्ट डेट 5 अगस्त है. इसमें डिप्लोमा इन ज्योति और डिप्लोमा इन कर्मकांड की 30-30 सीट निर्धारित की गई हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. काउंसलिंग की तिथि बाद में घोषित करने का निर्णय लिया गया है. काउंसलिंग के समय इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना मूल प्रमाण पत्र और उसकी फोटो कॉपी लेकर आना होगा. इसके लिए इंटरमीडिएट पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन होगी आवेदनइच्छुक अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsuniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें प्रवेश सीधे मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट इंटर में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. डिप्लोमा इन ज्योतिष और डिप्लोमा इन कर्मकांड 1 वर्ष यानी दो सेमेस्टर के कोर्स होंगे. प्रत्येक सेमेस्टर की फीस ₹3000 होगी.

इनके लिए है छूटप्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट में किसी भी विषय में 40 फ़ीसदी अंक चाहिए. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 35 फ़ीसदी निश्चित है. सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए फार्म का आवेदन ₹500 है जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ₹300 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 21:07 IST

Source link