सांप जल्दी-जल्दी काट ही नहीं सकता, युवक को 40 दिन में 7 बार सांप काटने पर एक्सपर्ट ने बताई सच्चाई

admin

सांप जल्दी-जल्दी काट ही नहीं सकता, युवक को 40 दिन में 7 बार सांप काटने पर एक्सपर्ट ने बताई सच्चाई

पलामू: इन दिनों उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की खबर खूब वायरल हो रही है. वहां के एक युवक का दावा है कि उसे 40 दिन में अब तक 7 बार सांप ने काटा है. मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासनिक अमला भी चिंतित है. वहीं, युवक के परिजन परेशान हैं कि अगर सांप ने नौवीं बार काटा तो युवक की मृत्यु हो जाएगी. दरअसल, ये मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि काटने वाला सांप युवक को सपने में दिखा था.

दरअसल, फतेहपुर निवासी विकास दुबे का दावा है कि 40 दिन में 7 बार उसे सांप ने काटा है, जिसमें तीन बार उसने खुद सांप को काटते हुए देखा है. सर्पदंश से पीड़ित विकास दुबे 24 वर्ष का है. वह फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र सौरा गांव में रहता है. उसको शनिवार और रविवार को ही सांप काटता है. युवक का कहना है कि सांप ने उसके सपने में कहा था कि वह 9 बार उसे काटेगा, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो जाएगी. अब तक 7 बार सांप काट चुका है.

एक्सपर्ट बोले… भ्रम है ये बात हालांकि, इस मामले में एक्सपर्ट की राय कुछ अलग है. डॉ. डीएस श्रीवास्तव ने Local 18 को बताया कि ये उस युवक का भ्रम है कि उसे सांप ने सात बार काटा है. वहीं, सांप के व्यवहार की बात करें तो कोई सांप इतनी जल्दी-जल्दी किसी को काट ही नहीं सकता. विषधर सांप जहर का इस्तेमाल भोजन को बेहोश करने या खुद को कोई खतरा होने पर करते हैं. सांप तभी काटता है, जब उसे खतरे का बड़ा संकेत मिलता है. सांप के एक बार काटने के बाद उसका विषदंत टूट जाता है, जो 6 महीने के बाद दोबारा तैयार होता है. इस दौरान सांप किसी को काटेगा तो उस जीव पर जहर का असर नहीं होगा. इसके अलावा विषदंत टूटने पर सांप भोजन भी नहीं कर पाते हैं. सांप कई महीने बिना खाए भी रह सकते हैं.

नाग-नागिन का ये भी सच एक्सपर्ट ने बताया कि सांप एक बेचारा जानवर है, जिसके बारे में कई तरह की मनगढ़ंत कहानियां प्रचलित हैं. एक कहावत है कि नाग-नागिन के मिलन के दौरान अगर उनमें से किसी एक को कोई भूलवश मार दे तो सांप उस शख्स का पीछा करता है. ये बिलकुल सच है, क्योंकि नाग-नागिन जब मिलन करते हैं तो दोनों से पेरामान नामक रसायन निकलता है. उस दौरान जब सांप को कोई मारता है तो वो रसायन व्यक्ति के कपड़े या शरीर पर पड़ जाता है. इससे बचा हुआ सांप उस व्यक्ति का पीछा कर रसायन की ओर आकृष्ट होता है. इसका ये मतलब नहीं कि वह सांप उसे मारने के लिए पीछा कर रहा है. नर सांप मादा के रसायन की ओर और मादा नर के रसायन की ओर आकृष्ट होती है.

बालाजी के दरबार में विकास एक्सपर्ट ने कहा कि ऐसी स्थिति में विकास दुबे को एक ही सांप द्वारा 7 बार काटे जाने की बात भ्रम हो सकती है. उधर, परिजन पिछले कुछ दिनों से सर्पदंश पीड़ित विकास दुबे के साथ मेहंदीपुर बालाजी के दरबार में रह रहे हैं. उनके मुताबिक किसी तांत्रिक ने उन्हें बताया कि विकास पर कालसर्प दोष है, जिससे छुटकारा पाने के लिए उन्हें बालाजी के दरबार के दर्शन करने होंगे. तभी उन्हें मुक्ति मिलेगी.
Tags: Local18, Palamu news, Snake VenomFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 19:58 IST

Source link