लखनऊ. यूपी विधासभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले बीजेपी (BJP) अब प्रदेशभर में लोगों से ग्राउंड जीरो पर जाकर सुझाव लेगी. पार्टी चुनाव से पहले ‘आकांक्षा पेटी’ लेकर लोगों के बीच जाने की तैयारी में है. ये वो बक्सा होगा, जिसमें लोग इस बात का सुझाव दे सकते हैं कि वो शामिल करना चाहते हैं. इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है. पार्टी जल्द ही तारीख की घोषणा करने वाली है. चुनावी तैयारियों में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती. पार्टी यूपी चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करेगी, लेकिन इससे पहले पार्टी के रणनीतिकारों ने उत्तर प्रदेश के लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है. पार्टी सुझाव आमंत्रित करने के लिए लोगों के बीच जाएगी. प्रदेश की सभी विधानसभाओं में ये आकांक्षा पेटियां रखी जाएंगी.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि भाजपा जनता से फीडबैक लेकर ही योजनाएं बनाती है. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में भी संकल्प पत्र जनता से फीडबैक लेकर ही बनाया था. उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने इस संकल्प पत्र को पूरा करने का काम किया है. 2022 के चुनाव से पहले जनता से पुनः रायशुमारी करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी. जनता से संवाद करके उनकी समस्या और उनके समाधान के लिए क्या सुझाव हो, यह बातचीत करके ही संकल्प पत्र बनाएगी. बीजेपी प्रवक्ता कहते हैं कि योगी सरकार ने जनता की ज़्यादातर उम्मीदें को पूरा करते हुए एक नया उत्तर प्रदेश भी बनाया है.
Exclusive: जिन्ना के जरिए ध्रुवीकरण चाहता है विपक्ष, प्रियंका का टूरिज्म नहीं आएगा काम- CM योगी
बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने संकल्प पत्र बनाने से पहले लोगों से सुझाव मांगे थे. पार्टी का दावा है कि उसके बाद पार्टी के इस आधार पर अपना संकल्प पत्र तैयार किया था. उस वक्त बीजेपी ने इस बात को कहा था कि रोजगार के अवसर बढ़ाने, महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने जैसे मुद्दों पर लोगों ने अपनी राय रखी थी. हालांकि रणनीतिकार इसे चुनाव से पहले ग्राउंड पर एक सर्वे भी मान रहे हैं. अभी बीजेपी के कई अभियान चल रहे हैं, जिसमें पार्टी लोगों से सीधा सम्पर्क कर रही है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: 2022 Uttar Pradesh Assembly Elections, Bjp government, BJP Manifesto, Lucknow news, UP Chunav 2022, UP politics, लखनऊ न्यूज
Source link