मेरठ. सिटी में रेलवे स्टेशन बिजली बचाने को लेकर उदाहरण पेश करेगा. यहां हाईटेक कैमरा लाइट मैनेजमेंट करेगा. ये कैमरा जैसी भीड़ वैसी रोशनी के मोड पर काम करेगा. उत्तर रेलवे के जीएम ने आज इस हाईटेक कैमरे का उदघाटन किया. अगर ये व्यवस्था कामयाब रही तो अन्य प्लेटफॉर्म पर ये व्यवस्था शुरू की जाएगी. यही नहीं मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन में अब कोच भी रिपेयर हो सकेंगे. जीएम नॉर्थन रेलवे ने इस नए कोच को भी हरी झंडी दिखाई.
ट्रेन आने पर वर्क करने लगेगा कैमरासुनने में भले ही थोड़ा अटपटा लगे कि भला कैमरा कैसे लाइट मैनेजमेंट करेगा लेकिन मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर इस अत्याधुनिक व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है. कैमरा और हाईटेक इक्यूपमेंट्स के ज़रिए इस कवायद को अंजाम दिया जा रहा है. ये कैमरा भीड़ के हिसाब से लाइट मैनेज करेगा. जैस ही ट्रेन आएगी कैमरा उसी हिसाब से लाइट्स चालू कर देगा. अगर प्लेटफॉर्म पर ज्यादा लाइट की आवश्यकता नहीं है तो बिजली बचाने के मकसद से कैमरे के ज़रिए कुछ ही लाइट्स प्लेटफॉर्म पर जलेंगी और बाकी ऑटोमेटिक बुझ जाएंगी.
एनर्जी कंजर्वेशन में फायदेमंदमेरठ पहुंचे उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने इस व्यवस्था का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि एनर्जी कंजर्वेशन और स्टेशन्स के आधुनिकीकरण क्षेत्र में ये बड़ा कदम है. यही नहीं स्टेशन परिसर में चल रहे मल्टीपल एसी को लेकर हाईटेक व्यवस्था शुरु की गई है. अभी यूपी में अपनी तरह का ये अनूठा प्रयोग है. अभी लखनऊ में भी ऐसी व्यवस्था नहीं है. इस सिस्टम को 70 और 30 लाइटिंग सिस्टम बोला जा रहा है. अब जितने एसी चलने की रिक्वायरमेंट होगी उतने ही चलेंगे बाकी बिजली बचाने के मकसद से दूसरे बंद हो जाएंगे.
वैगन ओवरहॉलिंग के कार्य अब मेरठ मेंजीएम उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल ने आज इंटरमीडिएट और पीरोडिकल ओवर हॉलिंग कोच को भी हरी झंडी दिखाई. इस नई व्यवस्था से वैगन ओवरहॉलिंग के कार्य अब मेरठ में ही हो सकेंगे. इससे पहले कोच को किसी दूसरे ट्रेन के साथ दिल्ली भेजना पड़ता था. सिक लाइन में तैयार हुए पहले कोच को उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर ने हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि इससे इस डिपो की दूसरे डिपोज़ पर निर्भरता कम हो जाएगी. कोच रिपेयर के कार्य भी मेरठ में हो सकेंगे.
जीएम उत्तर रेलवे ने हॉस्पिटल कर्मचारियों के आवास का भी निरीक्षण किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जैसे प्रोटोकॉल के निर्देश है वैसा पालन किया जा रहा है. ओमिक्रॉन को लेकर भी इन्हीं निर्देशों का पालन किया जा रहा है. एसी बोगीज़ में बेडिंग को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है. जैसे ही इस पर फैसला होगा सूचित किया जाएगा. वहीं सीनियर सिटीज़न को रेलवे यात्रा में मिलने वाले कंशेसन को कब फिर से बहाल किया जाएगा.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Electricity, Meerut news, Railways news, Tech news
Source link