अपने करियर में किस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा डरते थे जेम्स एंडरसन? खुलासा कर सभी को चौंकाया

admin

अपने करियर में किस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा डरते थे जेम्स एंडरसन? खुलासा कर सभी को चौंकाया



ENG vs WI, 1st Test: इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ दिन में संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुलासा कर दिया है कि ऐसा कौन सा बल्लेबाज है, जिसके खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. जेम्स एंडरसन का कहना है कि उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया है.
किस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा डरते थे जेम्स एंडरसन?
वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए अपना 188वां टेस्ट खेल रहे जेम्स एंडरसन इस मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. जेम्स एंडरसन ने भले ही सचिन तेंदुलकर को 9 मौकों पर आउट किया हो, लेकिन वह भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ कोई तय योजना नहीं बना सके थे. जब एंडरसन से पूछा गया कि गेंदबाजी के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन रहा तो उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे कहना ही होगा कि सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.’
एंडरसन ने खुलासा कर सभी को चौंकाया
जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘मुझे याद नहीं है कि सचिन तेंदुलकर के खिलाफ मेरे पास कोई विशेष योजना होती थी. एक बार जब वह मैदान पर आते तो मैं बस यही सोचता था कि मैं यहां उन्हें खराब गेंद नहीं फेंक सकता. वह इस तरह के खिलाड़ी थे. वह भारत के अहम खिलाड़ी थे. अगर आप भारत में उन्हें आउट कर देते तो मैदान का पूरा माहौल बदल जाता. उनका विकेट इतना बड़ा हुआ करता था.’
700 से ज्यादा विकेट ले चुके एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने 24 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और एंडरसन ने भी टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए 21 साल गुजार दिए हैं जिससे उन्होंने तेज गेंदबाजों के लिए मिसाल कायम की है. वह 700 विकेट झटकने वाले पहले तेज गेंदबाज भी है और उन्होंने यह उपलब्धि भारत दौरे पर फरवरी-मार्च 2024 के दौरान हासिल की थी. एंडरसन ने हालांकि कहा कि उन्होंने और तेंदुलकर ने एक दूसरे के खिलाफ सफलता का आनंद लिया है. उन्होंने कहा, ‘आप बस हर वक्त अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकने की कोशिश करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह स्ट्रेट गेंद पर चूक जाएं. इंग्लैंड में वह एक दो बार गेंद पर बल्ला छुआ देते थे, लेकिन आम तौर पर मैं उन्हें जल्दी LBW आउट करने की कोशिश करता.’



Source link