UP News Live Update: लखनऊ के पांच मंजिला होटल राज में लगी भीषण आग, यूपी के 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालत

admin

UP News Live Update: सांसद बनने के बाद राहुल गांधी का पहला रायबरेली दौरा आज, यूपी के स्कूलों में डिजिटल हाजिरी अनिवार्य

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित पांच मंजिला होटल राज में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. जिस वक्त आग लगी उस समय होटल में करीब 40 लोग मौजूद थे. आग लगने की सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने सभी को सकुशल बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान धुंए की वजह से कई लोगों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. आग किन कारणों से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक आग होटल के बेसमेंट में लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर  निकाला. उधर भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. खतरे के निशान से ऊपर बाह रही शारदा और राप्ती नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और कुशीनगर में बाढ़ जैसी स्थिति हैं. इन 6 जिलोंके 71 गांवों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ की वजह से कई बीघा फसलें जलमग्न हो गई हैं.
अधिक पढ़ें …

Source link