शाहजहांपुर : स्प्रे पंप का इस्तेमाल किचन गार्डन, लॉन, बगीचा या फिर खेती के लिए किया जाता है. समय के साथ स्प्रे पंप का स्वरूप बदलता रहा है. स्प्रे पंप का इस्तेमाल कीटनाशक और तरल उर्वरक छिड़काव के लिए किया जाता है. पहले हाथ से चलने वाले स्प्रे पंप का इस्तेमाल किसान करते थे. जिसके बाद बैटरी चलित और अब पावर स्प्रे पंप आ गए हैं, जिनसे किसानों को बहुत आसानी हुई है.
कृषि यंत्र एक्सपर्ट अवतार सिंह ने बताया कि पहले हाथ से चलने वाला स्प्रे पंप का इस्तेमाल किसान करते थे. हाथ से चलने वाला स्प्रे पंप में मजदूर भी अधिक लगते थे. 1 एकड़ खेत में दवा का छिड़काव करने के लिए कई घंटे का वक्त भी लग जाता था. इसके अलावा दवा का छिड़काव भी एक समान नहीं हो पाता था. उसके बाद बैटरी से चलने वाला स्प्रे पंप आया लेकिन जब पावर स्प्रे पंप आ गया तो किसानों को बेहद आसानी हो गई.
क्या है पावर स्प्रे पंप?अवतार सिंह ने बताया कि पावर स्प्रे पंप को ट्रैक्टर के पीछे जोड़कर चलाया जाता है. दो पहियों के ऊपर एक बड़ा सा टैंक रखा रहता है. जिसमें पानी और दवा को भरकर घोल तैयार कर लिया जाता है. उसके बाद टैंक में भरी हुई दवा को पंप के जरिए पाइप से होते हुए नोजल तक पहुंचाया जाता है. इस पंप को चलाने के लिए ट्रैक्टर की पीटीओ सॉफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है जो इस पंप को ऊर्जा देती है.
कितना उपयोगी है पावर स्प्रे पंप?अवतार सिंह ने बताया कि पावर स्प्रे पंप से एक दिन में कई एकड़ फसल पर छिड़काव किया जा सकता है. छिड़काव करने में लागत भी बेहद कम आती है. एक पावर स्प्रे पंप 1 एकड़ में 15 से 20 मिनट में दवा का छिड़काव किया जा सकता है. खास बात यह है कि पावर स्प्रे पंप को चलाने के लिए ट्रैक्टर 1 घंटे में करीब 2 से 2.5 लीटर डीजल की ही खपत करता है.
दूर से भी कर सकते हैं दवा का छिड़कावअवतार सिंह ने बताया कि पावर स्प्रे पंप के छोटे टैंक की क्षमता 500 लीटर और बड़े टंकी क्षमता 1000 लीटर होती है. इस पंप को खेत के किनारे खड़ा कर लंबा पाइप जोड़कर खेत तक पहुंचा जा सकता है, और आसानी से दवा का छिड़काव किया जा सकता है. पावर स्प्रे पंप की खास बात यह भी है कि यह दवा को बेहद महीन ड्रॉपलेट में फसल पर छिड़काव करता है. जिससे किसानों को बेहतर रिजल्ट मिलते हैं.
कितनी है कीमत?कृषि यंत्र एक्सपर्ट अवतार सिंह ने बताया कि 1000 लीटर वाले स्प्रे पंप की कीमत 72 हजार रुपए से लेकर 85 हजार रुपए तक रहती है. 500 लीटर वाले पावर स्प्रे पंप की कीमत 48 हजार रुपए से 60 हजार रुपए तक रहती है.
Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 18:51 IST