Uttar Pradesh

‘भोले बाबा तो परमात्‍मा हैं, मेरी पत्‍नी को…’, पति ने किया अजीबोगरीब खुलासा, हैरान हैं लोग

सुनील कुमारसंभल. सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के एक भक्‍त दीपक यादव का दावा है कि उसकी पत्‍नी संजू की करवा चौथ वाले दिन मौत हो गई थी और डॉक्‍टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया था.  उसकी मृत पत्‍नी को भोले बाबा ने जिंदा किया. जब उसने अपनी पत्‍नी को भोले बाबा का मंत्र वाला पानी पिलाया तो वह फिर से जिंदा हो गई. दीपक ने कहा कि दुनिया भोले बाबा को लेकर कुछ भी कहे, लोग उन्‍हें माने या ना माने, लेकिन हमारा उन पर भरोसा है. सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि के कारण हमारे जीवन में बदलाव आया है और हम उन्‍हें अपना ईश्‍वर मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं.

दीपक ने News18 को बताया कि कोरोना काल के समय सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का दरबार नहीं लगता था और बाबा दर्शन भी नहीं देते थे. लेकिन जब कोरोना का असर खत्‍म हुआ तो राजस्‍थान के दौसा में दरबार की सूचना मिली तो ये दंपती वहां पहुंचे थे. वहीं दर्शन के बाद उनकी पत्‍नी संजू की तबीयत खराब हुई और उसके बाद संजू ने अपने साथ बैठीं अन्‍य महिलाओं को घबराहट और गर्मी लगने की बात बताई थी. जब तक वे महिलाएं संजू को बाहर लातीं, संजू बेहोश हो चुकी थी. अन्‍य लोगों ने संजू के पति दीपक को तलाशा और उसे पत्‍नी के बेहोश होने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें : ‘हे साकार हरि, तुम्‍हीं मेरे पति…’, भोले बाबा को लेकर शख्‍स ने किया गजब खुलासा, नहीं होगा यकीन

डॉक्‍टर ने पत्‍नी को मृत घोषित कर दिया था, तभी भोले बाबा के मंत्र ने किया चमत्‍कार

दीपक यादव ने बताया कि जब उसने अपनी बेहोश पत्‍नी को देखा जिसमें कोई हलचल नहीं हो रही थी. महिलाओं ने उसकी पत्‍नी को एक घर के सामने जमीन पर लिटा दिया था. जिस पर उस घर का मालिक नाराज था और उसने कहा था कि इसे यहां से उठाओ. इस बीच वहां एक डॉक्‍टर को तलाशा गया और उसने जांच के बाद संजू को मृत घोषित कर दिया था. तभी दीपक ने भोले बाबा का मंत्र पढ़कर पत्‍नी को पानी पिलाया और इसके बाद शरीर में हरकत हुई और पत्‍नी जीवित हो गई.

ये भी पढ़ें: बोतल वाले बाबा करते हैं भूतों से बात, यहां हो रहा है आस्‍था का अंधा खेल, ऐसे हैं दावे कि होश उड़ जाए

ये भी पढ़ें: घर की दहलीज पर महज 15 सेकंड में गवां बैठा जान, रोंगटे खड़े कर देगा ये मामला, जानें डिटेल

पति का दावा, सायटिका का रोग हमेशा के लिए हुआ दूरदीपक ने बताया कि पहले उसे सायटिका का दर्द होता था, लेकिन बाबा के समागम में जाने से उसकी यह बीमारी खत्‍म हो गई. ऐसे उसके जीवन में कई चमत्‍कार देखने को मिले हैं. उसने कहा कि वह अपनी पत्‍नी और परिवार के साथ भोले बाबा परमात्‍मा की पूजा और आरती करता है.
Tags: Fake Baba, Hindi news india, Hindi samachar, Sambhal, Sambhal News, Shocking news, UP news, Up news today hindi, Weird newsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 23:45 IST

Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top