SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक बेहतरीन अवसर है. गेट-2024 के माध्यम से सेल मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी) के पदों के लिए भर्तियां कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
सेल भर्ती 2024 के तहत कुल 249 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इंजीनियरिंग की डिग्री रखते हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन 25 जुलाई तक कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.
सेल में इन पदों पर हो रही है बहालीसेल में मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी) के पद के लिए अवसर खुला है. इसके जरिए 249 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
सेल में अप्लाई करने की क्या है आयु सीमासेल भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 28 वर्ष होनी चाहिए.
सेल में नौकरी पाने की आवश्यक योग्यताउम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल और मेटलर्जी में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
सेल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कसामान्य / ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 700 रुपयेएससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / विभागीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 200 रुपये
सेल में चयन होने पर मिलेगी सैलरीसेल के इस भर्ती के तहत जिस किसी भी उम्मीदवार का सेलेक्शन होता है, तो उन्हें 50000 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा. एक वर्ष के ट्रेनिंग के सफल समापन के बाद असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नामित किया जाएगा और उन्हें 60000 रुपये से 180000 रुपये के वेतनमान दिया जाएगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंकSAIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशनSAIL Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
सेल में ऐसे होगा चयनसेल भर्ती 2024 का चयन GATE 2024 की परीक्षा में उम्मीदवार के परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया जाएगा. समिति GATE 2024 परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार करेगी.
ये भी पढ़ें…UCO Bank में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बंपर पदों पर हो रही है भर्तियां, अच्छी होगी सैलरीNEET UG 2024: बिहार सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, परीक्षा में गडबड़ी पर कही ये बात
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 19:38 IST