Virat Kohli Statement: 19 नवंबर 2023, वो तारीख जब रोहित और विराट की आंखों को देख हजारों दिल टूट चुके थे. 29 जून 2024 को विराट-रोहित ने उस एक-एक आंसू का हिसाब कर लिया. ट्रॉफी लेकर स्वदेश लौटने के बाद विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने सबसे यादगार दिन का जिक्र किया. जब विराट कोहली से खिताबी जीत के बाद उनकी फीलिंग पूछी गई तो उन्होंने उस लम्हें का जिक्र किया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खलबली मचा चुकी थी. साथ ही उन्होंने अपना और रोहित के बारे में दिल छू लेने वाला बयान दे दिया.
मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकता- विराट कोहली
विराट कोहली समेत टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए 4 जुलाई का दिन यादगार साबित हुआ. हजारों फैंस के साथ विक्ट्री परेड में जीत का जश्न मनाने के बाद विराट कोहली ने वानखेड़े में अपनी फीलिंग बताई. कोहली ने कहा, ‘जब मैं सीढ़ियाँ चढ़ रहा था, मैं रो रहा था. रोहित रो रहा था, हम उस पल को कभी नहीं भूलेंगे. हम दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और गर्व महसूस कर रहे थे.’
हमारा मकसद ट्रॉफी जिताना था- विराट कोहली
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ तिरंगे में लिपटी हुई एक फोटो खिंचाई थी. उस तस्वीर के सवाल पर विराट कोहली ने कहा, ‘रोहित और मैं लंबे समय से खेल रहे हैं. पहले मैं कप्तान था और वो सीनियर था, अब वो कप्तान है मै सीनियर हूं. लेकिन हमारा मकसद मिलकर टीम को ट्रॉफी दिलाना था. मैंने पहली बार रोहित को फील्ड पर इतना इमोशन दिखाते हुए देखा है. हम दोनों उस वक्त रो रहे थे.’
बुमराह को बताया बाजीगर
विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यह मूमेंट सच में काफी स्पेशल था. आखिरी पांच ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जो किया वह अविश्वसनीय था. उसने अंत में दो-तीन और मैच पलट दिया. जसप्रीत बुमराह जनरेशन में एक बार मिलने वाला बॉलर है. उसे अपने करियर का फैसला खुद लेने दीजिए.’