Hathras Stampede: जब बाबा के ब्लैक कमांडो ने यूपी पुलिस को धकेल दिया पीछे, जांच में कई अहम खुलासे

admin

Hathras Stampede: जब बाबा के ब्लैक कमांडो ने यूपी पुलिस को धकेल दिया पीछे, जांच में कई अहम खुलासे

Narayan Sakar Vishwa Hari Satsang Stampede: नारायण साकार बाबा हरि उर्फ भोले बाबा के कार्यक्रम में मौजूद हजारों सेवादार सुरक्षा और अन्य व्यवस्था देख रहे थे. सेवादारों ने सत्संग स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनके स्थान से हटा दिया था. अपने स्थान से हटाने को लेकर पुलिसकर्मियों और सेवादारों के बीच बहस भी हुई थी, लेकिन बाबा की फौज के आगे पुलिस-प्रशासन की एक ना चली और पुलिसकर्मियों को सत्संग स्थल से बाहर जाना पड़ा.इतना ही नहीं पुलिस ने जब बाबा हरि के आने-जाने वाले रूट की सुरक्षाबंदी की तो वहां पर भी बाबा के ब्लैक कमांडो ने पुलिस वालों को पीछे करके खुद ड्यूटी में लग गए थे. संख्या बल कम होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने थोड़े विरोध के बाद बाबा की फौज के आगे झुकना पड़ा और वे पीछे हट गए.बाबा की फौज ने संभाली व्यवस्थाबाबा हरि का जहां सत्संग हुआ था वहां उनके सेवादार ही सारी व्यवस्थाएं देख रहे थे. यातायात से लेकर पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं में बाबा के सेवादारों ने ही मोर्चा संभाला था. जब भगदड़ मची उस वक्त भी बाबा के सेवादार आगे खड़े थे. जब भीड़ बाबा हरि की कार के पीछे वहां की धूल लेने के उमड़े तो सेवादार पीछे हट गए. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई.बता दें कि 2 जून मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ में आयोजित नारायण साकार बाबा हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद से बाबा हरि फरार है. पुलिस ने इस मामले में दो आयोजकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल घटना स्थल का दौरा किया. हॉस्पिटल में जाकर घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने घटना की न्यायिक जांच शुरू करने के आदेश दे दिए.FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 11:36 IST

Source link