IND vs ZIM Head to Head India tour of Zimbabwe T20I series Full squads match date | IND vs ZIM Head to Head: जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 साल से नहीं हारा भारत, टी20 में है जबरदस्त हेड टू हेड रिकॉर्ड

admin

IND vs ZIM Head to Head India tour of Zimbabwe T20I series Full squads match date | IND vs ZIM Head to Head: जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 साल से नहीं हारा भारत, टी20 में है जबरदस्त हेड टू हेड रिकॉर्ड



IND vs ZIM Head to Head: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 6 जुलाई को शुरू होगी. टीम इंडिया 8 साल बाद जिम्बाब्वे की जमीन पर टी20 मैच खेलेगी. इसके लिए शुभमन गिल की कप्तानी में टीम हरारे पहुंच चुकी है. सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शुभमन को कमान सौंपी गई है. टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सिर्फ 3 खिलाड़ियों का चयन दौरे के लिए हुआ है. हालांकि, तीनों शुरुआती 2 मुकाबलों में नहीं खेलेंगे.
युवा खिलाड़ियों को मिली जगह
यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन का शुरुआती दो मुकाबलों में खेलना मुश्किल है. ऐसे में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा का भी चयन हुआ है. तीनों प्लेयर शुरू के दो मैचों के लिए ही सेलेक्ट हुए हैं. ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और तुषार देशपांडे का चयन पहली बार किया गया है.
लक्ष्मण देंगे टीम इंडिया को कोचिंग
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में टीम को कोचिंग देंगे. वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हेड भी हैं. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल कोच के तौर पर समाप्त हो चुका है और नए कोच के नाम का ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: जब धोनी की जिद पर बचे कोहली, टीम से हो सकते थे आउट, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया खुलासा
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और जिम्बाब्वे के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 6 मुकाबले जीते हैं. जिम्बाब्वे को दो मुकाबलों में सफलता मिली है. उसने 2015 और 2016 में भारत को हराया है.
ये भी पढ़ें: ​IND vs ZIM Live Streaming: न हॉटस्टार न जियो सिनेमा, तो फिर कहां देख पाएंगे भारत-जिम्बाब्वे के मैच? जानें डिटेल
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 – शनिवार, 6 जुलाईदूसरा टी20 – रविवार, 7 जुलाईतीसरा टी20 – बुधवार, 10 जुलाईचौथा टी20 – शनिवार, 13 जुलाईपांचवां टी20 – रविवार, 14 जुलाई
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे. पहले दो टी-20 मैचों के लिए: साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा.
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, डियोन मायर्स, एंटुम नकवी , रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा.



Source link