‘फेसबुक पर मेरा फोन नंबर लिखकर…’, परेशान लड़की पहुंची साइबर पुलिस के पास, फिर हुआ जो खुलासा…

admin

'फेसबुक पर मेरा फोन नंबर लिखकर...', परेशान लड़की पहुंची साइबर पुलिस के पास, फिर हुआ जो खुलासा...

बाराबंकी. एक लड़की पुलिस के पास इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची थी. उसने शिकायत में बताया था कि फेसबुक पर उसकी फेक आईडी बनाकर एक प्रोफाइल बनाई गई है और उसमें मोबाइल फोन नंबर देते हुए लिखा है कि ‘मैं खाली हूं, मुझसे बात करो.’ इसके बाद से लड़की को गंदे मैसेज और फोन आ रहे थे. जब लड़की ने यह फोन नंबर बंद करा दिया. इसके बाद फेसबुक पर लड़की की मां का नंबर डाल दिया गया जिससे मां और बेटी दोनों बहुत परेशान हैं. साइबर पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. ये करतूत लड़की के पति ने ही की थी. इसके बाद लड़की ने अपने पति, ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.

आरोप है कि जब लड़की की शादी हुई थी, तब पति बेरोगार था. वह जूते-चप्पल की दुकान करता था लेकिन ससुर की मौत के बाद मृतक आश्रित में पति को नौकरी मिल गई थी. इसके बाद पति की प्रताड़ना बढ़ गई. पति अपने परिवार वालों के साथ मिलकर लड़की को मारता-पीटता और नशीली दवा खाकर उसके साथ क्रूरता से शारीरिक संबंध बनाता था. हर तरह से परेशान होकर पत्नी अब पति और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है.

दहेज की बार-बार पूरी की, उस रकम से जमीन और फिर कार खरीदी, लेकिन..पूरा मामला बाराबंकी में सिविल लाइन्स इलाके के गैलेक्सी कंपाउंड में रहने वाले मोहम्मद अरमान और उसके परिवार से जुड़ा है. मोहम्मद अरमान की पत्नी का आरोप है कि उसके घरवालों ने 2015 में उसकी शादी की थी. शादी में मेरे घर वालों ने मोहम्मद अरमान को हर संभव दहेज भी दिया था. शादी के बाद से ही पति और उसका परिवार उसे दहेज के लिये मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहे थे. पत्नी ने बताया कि शादी के समय अरमान को भरपूर दहेज दिया गया था. लेकिन बाद में उसने और उसकी मां ने दहेज में और रकम मांगी तो इधर-उधर से इंतजाम करके धन दिया गया था. इससे अरमान ने जमीन खरीदी थी. इसके बाद फिर धन मांगा और उससे वैगन आर कार खरीदी थी.

ये भी पढ़ें: खेत में हुई खुदाई तो निकल आए नोटों के बंडल, पुलिस ने बताई ऐसी कहानी, सुनकर हैरान हैं सब

नशीली दवाएं और अन्‍य दवाएं खाकर करता है अत्‍याचारपीड़ित महिला के मुताबिक पति नशे का आदी है और नशीली और अन्‍य गोलियां खाता है. नशे में वह उसके साथ क्रूरतापूर्वक शारीरिक संबंध बनाता है. वह दूसरी लड़कियों से बात भी करता है. महिला के मुताबिक पति ने धमकी दी कि अगर दहेज लेकर नहीं आई तो तेजाब डालकर वह उसकी जिंदगी तबाह कर देगा. हत्या करवाने की भी धमकी दी. महिला ने बताया कि इस काम में अरमान का साथ उसकी मां शाहनाज अख्तर, बड़ा भाई मोहम्मद रिजवान और भाभी गजाला नौरीन देती हैं.

ये भी पढ़ें: स्‍कूल से घर लौटते समय गायब हो गए थे 5 बच्‍चे, फिर जो हुआ, उसने उड़ा दिए सबके होश

फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर डाल दिए मेरे नंबरपत्नी ने बताया कि जब इतने से भी मन नहीं भरा तो पति ने उसका और उसकी मां का मोबाइल नंबर फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर वायरल कर दिया. उसपर लिखा कि मैं खाली हूं, मुझसे बात करो. जिसके बाद उन दोनों के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और कॉल आने लगी. हर तरह से परेशान होकर पत्नी अब पति और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है.

सख्‍त सजा मिले, मुझे और परिवार को बदनाम कर दियामहिला ने मांग करते हुए कहा कि उसके पति और ससुराल वालों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा मिले. क्योंकि उन लोगों ने उसे और उसके परिवार को हर तरह से बदनाम कर दिया है. वही लड़के पक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया. इधर, बाराबंकी कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Barabanki latest news, Barabanki News, Barabanki Police, Cyber Crime News, Cyber police, Facebook Post, Fake Facebook ID, Mobile Phone, Police investigationFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 19:56 IST

Source link