कामिर क़ुरैशी
आगरा. ताजनगरी के जो लोग हाउस टैक्स जमा नही कर रहे थे, उनके लिए यह खबर पड़ना बेहद जरूरी है. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक फैसला लिया गया है जिसके तहत टैक्स जमा करने के लिए लोगों को राहत मिलेगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. आगरा निगम की ओर से सरकार को आगरा हाउस टैक्स एकमुश्त समाधान योजना का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था. इस प्रस्ताव को गुरुवार को योगी सरकार ने स्वीकृति दे दी. इस ओटीएस व्यवस्था का लाभ उन सभी हजारों गृह स्वामियों को मिल सकेगा जो पिछले काफी समय से किसी न किसी वजह से हाउस टैक्स जमा नहीं कर पा रहे थे. वहीं अपने क्षेत्र में कोई व्यक्ति एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए शिविर लगवाना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम उनको आगरा नगर निगम के जोनल कार्यालय पर जाकर कर निर्धारण अधिकारी से संपर्क कर अनुमति लेनी होगी।
शहर की जनता को मिलेगी बड़ी राहतमेयर नवीन जैन ने बताया कि हाउस टैक्स के भुगतान में देरी के कारण ब्याज भी बढ़ रहा था. इस ओटीएस की व्यवस्था लागू होने से शहर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से बीते दिनों उत्तर प्रदेश शासन को एकमुश्त समाधान योजना का प्रस्ताव भेजा था. यूपी शासन की ओर से इस बारे में नगर निगम को लिखित आदेश भी भेजा है.
ब्याज बढ़ने के कारण नहीं जमा कर रहे थे टैक्समहापौर नवीन जैन ने बताया कि नगर निगम की सीमा में रहने वाले बड़ी संख्या में गृह स्वामी हाउस टैक्स में ज्यादा ब्याज होने के जमा करने में असमर्थ थे. लोग अक्सर ब्याज माफी के लिए चक्कर लगाते हुए दिखाई देते थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने शासन को प्रस्ताव भेजा था और शासन ने उसको स्वीकार किया.
शहरवासियों से की अपीलमहापौर नवीन जैन ने समस्त शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि एकमुश्त समाधान योजना नियत अवधि के लिए लागू की गई है. सभी शहरवासी इस योजना का लाभ उठाकर जल्द से जल्द बकाया हाउस टैक्स जमा कराएं.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra Municipal Corporation, Agra news, House tax
Source link